Russia Ukraine War: रूस का बड़ा ऐलान, मानवीय गलियारे के जरिए नागरिकों को निकालने के लिए की युद्धविराम की घोषणा
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 5, 2022 13:26 IST2022-03-05T12:26:45+5:302022-03-05T13:26:04+5:30
रूस और यूक्रेन में हो रही जंग के बीच रूसी मीडिया स्पुतनिक की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, रूस ने नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए यूक्रेन में 07:00 GMT (ग्रीनविच मीन टाइम ज़ोन) से युद्धविराम का ऐलान किया है।

Russia Ukraine War: रूस का बड़ा ऐलान, मानवीय गलियारे के जरिए नागरिकों को निकालने के लिए की युद्धविराम की घोषणा
कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। यही नहीं, दोनों देशों में हो रही जंग के कारण आमजन को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रूसी मीडिया स्पुतनिक की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पुतनिक के हवाले से बताया कि रूस ने नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए यूक्रेन में 07:00 GMT (ग्रीनविच मीन टाइम ज़ोन) से युद्धविराम की घोषणा की है।
Russia's media outlet Sputnik issued a correction & said, "Russia declares ceasefire in Ukraine from 07:00* GMT to open humanitarian corridors for civilians"
— ANI (@ANI) March 5, 2022
Temporary ceasefire begins in Mariupol and Volnovakha to set up humanitarian corridors. The corridors will serve to evacuate civilians & deliver food & medicine to the cities that have been cut off from the world...: Ukraine's The Kyiv Independent
— ANI (@ANI) March 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने यूक्रेनी शहरों मारियुपोल और वोल्नोवाखा से मानवीय गलियारों को बाहर निकालने की अनुमति देने के लिए शनिवार को आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा की है। वहीं, ANI ने यूक्रेन के द कीव इंडिपेंडेंट के हवाले से बताया है कि मानवीय गलियारों को स्थापित करने के लिए मारियुपोल और वोल्नोवाखा में अस्थायी युद्धविराम शुरू हो गया है। गलियारे नागरिकों को निकालने और दुनिया से कटे हुए शहरों में भोजन और दवा पहुंचाने का काम करेंगे।