लाइव न्यूज़ :

रूस, ब्रिटेन ने एपी कार्यालय वाली इमारत के नष्ट होने पर चिंता जतायी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:40 IST

Open in App

मास्को, 17 मई (एपी) रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि प्रेसकोव ने कहा कि रूस गाजा सिटी में इजराइल द्वारा उस इमारत को नष्ट किये जाने से ‘‘अत्यंत चिंतित’’ है जिसमें समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) का गाजा का पुराना ब्यूरो और अन्य मीडिया संगठनों के कार्यालय थे।

पेसकोव ने संवाददाता से कहा, ‘‘हम लोगों के लगातार हताहत होने वाली घटनाओं का लेकर अत्यंत चिंतित हैं।’’

उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाल के दिनों में संघर्ष के किसी भी पक्ष के साथ संवाद नहीं हुआ है लेकिन यदि जरूरी हुआ तो ऐसे संवादों का आयोजन किया जा सकता है।

वहीं लंदन से प्राप्त खबर के अनुसार ब्रिटेन की सरकार का कहना है कि इजरायल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमास के खिलाफ उसकी सैन्य गतिविधि ‘‘आनुपातिक’’ हो। ब्रिटेन ने कहा कि वह गाजा में मीडिया कार्यालयों और अन्य नागरिक स्थलों के नष्ट होने से अत्यंत चिंतित है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि ब्रिटेन शनिवार के हमले पर ‘‘अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के हमारे समकक्षों के संपर्क में है और शनिवार के हमले के बारे में इजराइल सरकार से अधिक जानकारी मांग रहा है जिसमें एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संगठनों के कार्यालय वाली इमारत नष्ट कर दी गई।

ब्लेन ने कहा, ‘‘हम संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट से बहुत चिंतित हैं कि गाजा में 23 स्कूल और 500 घर, साथ ही चिकित्सा सुविधाएं और मीडिया कार्यालय नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘इजराइल को नागरिक को हताहत होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और सैन्य कार्रवाई आनुपातिक होनी चाहिए।’’

वहीं बर्लिन से प्राप्त खबर के अनुसार जर्मनी के अधिकारियों ने हमास द्वारा इजराइल पर जारी रॉकेट हमलों की निंदा की है और मांग की है कि उग्रवादी समूह तत्काल इन हमलों को रोके।

जर्मनी की सरकार के प्रवक्ता स्टीफ़न सीबर्ट ने बर्लिन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह आतंकवाद है जिसका मकसद लोगों की हत्या करना है। जर्मनी की सरकार इज़राइल और अपनी आबादी की रक्षा करने के उसके अधिकार के साथ खड़ी है।’’

सप्ताहांत में इजराइल द्वारा गाजा में उस इमारत को जमींदोज किये जाने के बारे में पूछे जाने पर जिसमें समाचार एजेंसी ‘एपी’ सहित कई मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे, सीबर्ट ने कहा कि यह जरूरी है कि पत्रकार युद्ध क्षेत्रों से रिपोर्टिंग करने में सक्षम हों, लेकिन उन्होंने साथ ही इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का फिर से हवाला दिया।

वहीं काहिरा से प्राप्त खबर के अनुसार विदेश मंत्री समेह शुकरी ने टेलीविज़न पर प्रसारित एक बयान में कहा कि मिस्र एक संघर्षविराम समझौते और फलस्तीन के उद्देश्य के एक ‘‘स्थायी, व्यापक एवं न्यायपूर्ण’’ समाधान के वास्ते राजनीतिक वार्ता तक पहुंचने को लेकर अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मिस्र को उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन क्षेत्र में युद्ध और विनाश को रोकने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए इस तरह के प्रयास में संलग्न होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...