रूस का ऐलान, 'यूक्रेन के बालाक्लिया और इज़ियम शहरों से बुला रहे हैं सेना', जेलेंस्की ने कहा, 'रूसी दावा झूठा, पहले ही उन क्षेत्रों को मुक्त करा लिया था'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 10, 2022 09:49 PM2022-09-10T21:49:48+5:302022-09-10T21:55:23+5:30

रूस ने ऐलान किया कि वो बालाक्लिया और इज़ियम शहरों से अपनी सेनाओं को वापस बुला रहा है और वो अपना पूरा ध्यान पूर्वी यूक्रेन स्थित डोनबास क्षेत्र में चलाये जा रहे सैन्य अभियान पर करेगा।

Russia Announces Military Is Calling From Ukraine's Balaklia And Izium Cities, Zelensky Says 'Russian Claim False, We Already Liberated Those Areas' | रूस का ऐलान, 'यूक्रेन के बालाक्लिया और इज़ियम शहरों से बुला रहे हैं सेना', जेलेंस्की ने कहा, 'रूसी दावा झूठा, पहले ही उन क्षेत्रों को मुक्त करा लिया था'

फाइल फोटो

Highlightsयूक्रेन के बालाक्लिया और इज़ियम शहरों को रूसी सेनाओं खाली कर रही हैं रूस अपनी सेना की भारी तादात पूर्वी यूक्रेन स्थित डोनबास क्षेत्र में लगाना चाहता है रूसी ऐलान का यूक्रेन ने किया खंडन, कहा- बालाक्लिया और इज़ियम को पहले ही मुक्त करा लिया था

कीव: युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए एक बड़ी राहत की खबर तब आयी जब रूस ने ऐलान किया कि वो बालाक्लिया और इज़ियम शहरों से अपनी सेनाओं को वापस बुला रहा है लेकिन रूस द्वारा शनिवार को यूक्रेन को दिये इस रियासत के पीछे भी एक खास वजह भी है।

बताया जा रहा है कि रूस ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि अब वो पूरी तरह से पूर्वी यूक्रेन स्थित डोनबास क्षेत्र में अपने अभियान को केंद्रीत करना चाहता है। इसलिए ये खबर यूक्रेन के लिए एक तरफ तो राहत दे रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर डोनबास क्षेत्र को लेकर उसकी चिंताओं को और गहरी भी बना रही है।

खबरों के मुताबिक रूसी सेना के द्वारा बालाक्लिया और इज़ियम से सेना वापस बुलाये जाने की घोषणा से पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने बालाक्लिया क्षेत्र पर कब्जा दोबारा पा लिया है और रूसी सेना को वहां से खदेड़ दिया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस मामले में घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेनाओं ने रूसी सेना के कब्जे से अब तक खारकीव में लगभग 30 से अधिक बस्तियों को मुक्त करा लिया है और पूर्वी डोनबास क्षेत्र में यूक्रेन की सेना बहादुरी के साथ रूसी सेना के साथ युद्ध कर रही है।

जेलेंस्की ने वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेन की सेना, खुफिया यूनिट और सुरक्षा एजेंसियां एक साथ मिलकर रूसी सेना द्वारा कब्जा किये गई कई इलाकों में जंग लड़ रही हैं और उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी।

दूसरी ओर बालाक्लिया और इज़ियम को सेना द्वारा खाली किये जाने के संबंध में स्थानीय रूसी प्रशासक ने शुक्रवार को कहा था कि बालाक्लिया और इज़ियम शहर से लगातार यूक्रेनी नागरिकों को निकाला जा रहा है क्योंकि वहां रूस सेना का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है और रूस के इस फैसले से इन दोनों शहरों के आसपास स्थित अन्य शहर भारी दबाव में हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा, "पूर्वी यूक्रने के डोनबास को यूक्रेन से मुक्त कराने के लिए हमने विशेष सैन्य अभियान घोषित किया है और उस लक्ष्यों को पाने के लिए हमने बालाक्लिया और इज़ियम में मौजूद अपनी सेना को वापस बुलाने का फैसला किया है।"

Web Title: Russia Announces Military Is Calling From Ukraine's Balaklia And Izium Cities, Zelensky Says 'Russian Claim False, We Already Liberated Those Areas'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे