लाइव न्यूज़ :

कोरोना के साथ अमेरिका में आरएस वायरस बढ़ा रहा चिंता, बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित, विशेषज्ञ ने कहा-कम पड़ जाएंगे बेड

By अभिषेक पारीक | Updated: August 3, 2021 20:53 IST

अमेरिका के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के आधार पर बताया है कि जून के बाद से आरएसवी के मामलो में काफी बढ़ोतरी हुई थी। वहीं पिछले महीने और ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में कोरोना वायरस के साथ ही आरएस वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस दो सप्ताह के बच्चों से 17 साल तक के किशोरों को अपनी चपेट में ले रहा है। अमेरिका के साथ ही कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी मामले सामने आए हैं। 

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इस बार डेल्टा वायरस को बढ़ते मामलों का कारण माना जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के खतरे के बीच एक और वायरस ने अमेरिका को चिंतित कर दिया है। फ्लू जैसे लक्षणों वाले इस वायरस को रेस्पिरेटरी सिंशियल वायरस या आरएसवी कहा जा रहा है। यह एक श्वसनतंत्रीय वायरस है और सर्वाधिक बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। 

न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिका के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के आधार पर बताया है कि जून के बाद से आरएसवी के मामलो में काफी बढ़ोतरी हुई थी। वहीं पिछले महीने और ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके लक्षणों में छींक आना, नाक का बहना और बुखार आना है। साथ ही यह वायरस दो सप्ताह के बच्चों से 17 साल तक के किशोरों को अपनी चपेट में ले रहा है। 

टेक्सास के चिल्ड्रंस हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ हेथर हाक ने एक के बाद एक ट्वीट कर वायरस के खतरे के प्रति सचेत किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ महीनों के शून्य या कुछ बाल चिकित्सा कोविड मामलों के बाद हम शिशुओं बच्चों या किशोरों को अस्पताल में वापस आते देख रहे हैं, हर दिन ज्यादा से ज्यादा।' उन्होंने लिखा कि रोगियों की उम्र दो सप्ताह से 17 साल तक है। 

विशेषज्ञ ने चेताया-कम पड़ जाएंगे बेड

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'हम कोरोना के बढ़ते मामलों का सामना कर रहे हैं। हमारे पास अब आरएसवी के साथ गंभीर रूप से बीमार शिशु/बच्चे आ रहे हैं। मुझे चिंता है कि बढ़ते मामलों को संभालने के लिए हमारे पास बेड और कर्मचारियों की कमी हो जाएगी।'

अमेरिका के कई हिस्सों में बढ़े मामले

टेक्सास के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस संक्रमण के मामलों में जून में बढ़ोतरी शुरू हुई थी। जिसके बाद जून में ये अपने चरम पर जा पहुंचे। वहीं फ्लोरिडा में बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक की आरएसवी के मामलों की संख्या में लूसियान में 244 फीसद की वृद्धि देखी गई है। साथ ही अमेरिका के अन्य इलाकों में मामले बढ़ने की रिपोर्ट है। 

कई अन्य देशों में भी पहुंचा आरएसवी

अमेरिका अकेला देश नहीं है जहां पर आरएसवी के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका के पड़ोसी कनाडा में भी काफी मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी आरएसवी संक्रमण के मामलों में काफी उछाल देखा गया है। 

टॅग्स :अमेरिकाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद