ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से पहली दफा की बात, कहा- यूके-इंडिया पार्टनरशिप को लेकर उत्सुक हूं

By रुस्तम राणा | Published: October 27, 2022 09:22 PM2022-10-27T21:22:21+5:302022-10-27T21:22:21+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी को आपकी तरह के शब्दों के लिए धन्यवाद क्योंकि मैं अपनी नई पारी शुरू कर रहा हूं।

Rishi Sunak tells PM Modi in 1st talk after taking charge of Britain | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से पहली दफा की बात, कहा- यूके-इंडिया पार्टनरशिप को लेकर उत्सुक हूं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से पहली दफा की बात, कहा- यूके-इंडिया पार्टनरशिप को लेकर उत्सुक हूं

Highlightsब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभारउन्होंने ट्विटर पर लिखा- यूके और भारत कई चीजें एक-दूसरे से साझा करते हैंपीएम मोदी ने कहा- व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दोनों मिलकर काम करेंगे

नई दिल्ली:ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को पीएम मोदी से बात की। यूके के प्रधानमंत्री के रूप में यह पीएम मोदी से यह उनकी पहलीबार बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। साथ ही नवनियुक्त प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ब्रिटेन और भारत की साझेदारी को लेकर उत्सुक हैं। सुनक ने कहा कि वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आने वाले वर्षों में दोनों देश क्या हासिल कर सकते हैं।

पीएम मोदी से बात करने के बाद सुनक ने ट्विटर पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी को आपकी तरह के शब्दों के लिए धन्यवाद क्योंकि मैं अपनी नई पारी शुरू कर रहा हूं। यूके और भारत कई चीजें एक-दूसरे से साझा करते हैं। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतंत्र आने वाले महीनों और वर्षों में क्या हासिल कर सकते हैं क्योंकि हम अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को गहरा करते हैं।  

वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने गुरुवार को ऋषि सुनक से बात की और उन्हें ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दोनों मिलकर काम करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "आज ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई। यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम एक व्यापक और संतुलित एफटीए के जल्द निष्कर्ष के महत्व पर भी सहमत हुए।


 

Web Title: Rishi Sunak tells PM Modi in 1st talk after taking charge of Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे