भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम बहाल होने से एलओसी पर शांति बनाने में मदद मिली : पाकिस्तानी विदेश कार्यालय

By भाषा | Updated: June 4, 2021 00:36 IST2021-06-04T00:36:00+5:302021-06-04T00:36:00+5:30

Resumption of Indo-Pak ceasefire helped build peace along LoC: Pakistan Foreign Office | भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम बहाल होने से एलओसी पर शांति बनाने में मदद मिली : पाकिस्तानी विदेश कार्यालय

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम बहाल होने से एलओसी पर शांति बनाने में मदद मिली : पाकिस्तानी विदेश कार्यालय

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, तीन जून पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम बहाल होने से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति लाने में मदद मिली है।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की सेनाएं 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम समझौते को कड़ाई से लागू करने पर सहमत हुई थीं।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने के 100 दिन पूरे होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि इससे नियंत्रण रेखा पर शांति लाने में मदद मिली है जिससे एलओसी के दोनों ओर रह रहे कश्मीरियों को कुछ राहत मिली।’’

शांति के लिए और पहल करने के सवाल पर चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत को सार्थक और नतीजापरक वार्ता के लिए माहौल बनाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा है व इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव और कश्मीरियों की इच्छाओं के अनुरूप होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Resumption of Indo-Pak ceasefire helped build peace along LoC: Pakistan Foreign Office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे