ट्रंप की कंपनी में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा देंगे रिपब्लिकन सांसद न्यून्स

By भाषा | Updated: December 7, 2021 10:36 IST2021-12-07T10:36:37+5:302021-12-07T10:36:37+5:30

Republican lawmaker Nunes to resign from Congress to join Trump's company | ट्रंप की कंपनी में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा देंगे रिपब्लिकन सांसद न्यून्स

ट्रंप की कंपनी में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा देंगे रिपब्लिकन सांसद न्यून्स

वाशिंगटन, सात दिसंबर (एपी) कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि डेविन न्यून्स पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नयी मीडिया कंपनी में शामिल होने के लिए पद से इस्तीफा देंगे। न्यून्स को कांग्रेस में ट्रंप के सबसे कट्टर समर्थकों में से एक माना जाता है।

ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी समूह की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि न्यून्स जनवरी 2022 की शुरुआत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे। कंपनी ट्विटर समेत अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए एक सोशल मीडिया मंच शुरू करने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि ट्विटर ने अमेरिकी संसद भवन में भीड़ के हिंसक हमले की घटना के बाद जनवरी में ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था। जून में फेसबुक ने दो साल के लिए ट्रंप का अकाउंट निलंबित कर दिया था।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘डेविन यह समझते हैं कि हमें उदारवादी मीडिया और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को उन आजादी को बर्बाद करने से रोकना चाहिए, जो अमेरिका को महान बनाती है।’’

न्यून्स (48) ने एक बयान में कहा, ‘‘इंटरनेट को फिर से शुरू करने और विचारों तथा अभिव्यक्ति को सेंसरशिप के बिना अबाधित व्यक्त करने का समय आ गया है। अमेरिका ने इंटरनेट के स्वप्न को वास्तविकता में बदला है और यह इस सपने को फिर से साकार करने वाली एक अमेरिकी कंपनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republican lawmaker Nunes to resign from Congress to join Trump's company

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे