उपग्रह से प्राप्त चीन की तस्वीरों में दिखी अमेरिकी युद्धपोतों की प्रतिकृति

By भाषा | Updated: November 8, 2021 14:10 IST2021-11-08T14:10:04+5:302021-11-08T14:10:04+5:30

Replica of US warships seen in satellite images of China | उपग्रह से प्राप्त चीन की तस्वीरों में दिखी अमेरिकी युद्धपोतों की प्रतिकृति

उपग्रह से प्राप्त चीन की तस्वीरों में दिखी अमेरिकी युद्धपोतों की प्रतिकृति

बीजिंग, आठ नवंबर (एपी) उपग्रह से प्राप्त चित्रों में सामने आया है कि चीन ने अपने उत्तर पश्चिमी रेगिस्तान में, अमेरिकी नौसेना के एक विमानवाहक युद्धपोत और एक विध्वंसक पोत की प्रतिकृतियां बनाई हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भविष्य में समुद्री जंग छिड़ने की स्थिति से निपटने के लिए चीन अभ्यास कर रहा है।

चीन ने हाल के वर्षों में अपनी सैन्य क्षमता का तेज गति से विकास किया है और दक्षिण चीन सागर, ताइवान तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तनाव बढ़ने के साथ ही चीन का रवैया अमेरिका के लिए चिंता का विषय है।

कोलोराडो स्थित ‘मैक्सर टेक्नोलॉजीज’ कंपनी द्वारा रविवार को प्राप्त किये गए चित्रों में अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत तथा एक अन्य युद्धपोत (विध्वंसक) की प्रतिकृति दिखाई दी जिन्हें रेलवे की पटरी पर रखा गया है। मैक्सर के अनुसार यह चित्र रुकीयांग का है जो कि उत्तर पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र की तकलामाकन डेजर्ट काउंटी में स्थित है।

‘यूएस नेवल इंस्टिट्यूट’ की वेबसाइट के अनुसार, अमेरिकी युद्धपोतों की प्रतिकृति ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) द्वारा विकसित नए लक्ष्यों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Replica of US warships seen in satellite images of China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे