मशहूर अमेरिकी चित्रकार वेन थीबौड का निधन

By भाषा | Updated: December 27, 2021 08:34 IST2021-12-27T08:34:19+5:302021-12-27T08:34:19+5:30

Renowned American painter Wayne Thibaud dies | मशहूर अमेरिकी चित्रकार वेन थीबौड का निधन

मशहूर अमेरिकी चित्रकार वेन थीबौड का निधन

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 27 दिसंबर (एपी) मशहूर अमेरिकी चित्रकार वेन थीबौड का निधन हो गया है। वह 101 वर्ष के थे।

थीबौड की गैलरी ‘एक्वावेला’ ने एक बयान में रविवार को उनके निधन की पुष्टि की, लेकिन उसने उनकी मौत के कारण तथा समय की कोई जानकारी नहीं दी।

थीबौड का जन्म 1920 में अरिजोना के मेसा में हुआ था और वह कैलिफ़ोर्निया के सैक्रामेंटो में पले-बढ़े।

उन्होंने ‘वॉल्ट डिज़नी’ के लिए एक एनिमेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बाद में एक चित्रकार बनने से पहले कैलिफोर्निया तथा न्यूयॉर्क में एक पोस्टर डिजाइनर तथा वाणिज्यिक कलाकार के रूप में काम किया।

वह, डेविस में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में लंबे समय तक प्रोफेसर भी रहे। वह 1991 में आधिकारिक तौर पर सेवानिवृत्त हुए, लेकिन उन्होंने साल में एक कक्षा को पढ़ाना जारी रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned American painter Wayne Thibaud dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे