म्यामां में पत्रकारों, कार्यकर्ताओं समेत कैदियों की रिहाई

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:02 IST2021-06-30T19:02:41+5:302021-06-30T19:02:41+5:30

Release of prisoners including journalists, activists in Myanmar | म्यामां में पत्रकारों, कार्यकर्ताओं समेत कैदियों की रिहाई

म्यामां में पत्रकारों, कार्यकर्ताओं समेत कैदियों की रिहाई

बैंकॉक, 30 जून (एपी) म्यांमा की सरकार ने बुधवार को करीब 2,300 कैदियों की रिहाई शुरू कर दी जिनमें फरवरी में सैन्य तख्ता पलट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गये कार्यकर्ता तथा प्रदर्शनों पर खबर जारी करने वाले पत्रकार भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यांगून की इनसेइन जेल से बसों से कैदियों को ले जाया गया जहां उनके दोस्त और परिवार सुबह से रिहाई का इंतजार कर रहे थे। यांगून क्षेत्रीय कारावास विभाग के प्रमुख जॉ जॉ ने इस बात की पुष्टि की कि 720 से अधिक लोगों को जेल से रिहा किया गया। इस जेल में दशकों से राजनीतिक कैदियों को रखा जाता रहा है। यह बात सामने आई है कि सभी कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया है।

उप सूचना मंत्री मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने पहले कहा था कि पूरे देश में करीब 2,300 कैदियों को रिहा किया जाएगा। उन्होंने चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि रिहा किये गये कैदियों में वो शामिल हैं जिन्होंने प्रदर्शन में भाग लिया था लेकिन हिंसा नहीं की थी या दंगों को नहीं भड़काया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Release of prisoners including journalists, activists in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे