रेड क्रॉस गरीब देशों को कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:29 IST2021-02-04T17:29:25+5:302021-02-04T17:29:25+5:30

Red Cross to provide Kovid-19 vaccine to poor countries | रेड क्रॉस गरीब देशों को कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी

रेड क्रॉस गरीब देशों को कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी

जिनेवा, चार फरवरी (एपी) कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अमीर और गरीब देशों के बीच सामने आने वाली असमानताओं की चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने गरीब देशों की सहायता के लिए कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

इसके तहत वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण पर सहायता राशि खर्च की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा कि अब तक विश्व में हुए टीकाकरण के मुकाबले दुनिया के 50 सबसे गरीब देशों में केवल 0.1 फीसदी जबकि 50 सबसे अमीर देशों में 70 फीसदी टीकाकरण हुआ है।

संगठन के महासचिव जगन चापागैन ने बृहस्पतिवार को टीकाकरण की असमानता को लेकर चिंता जताते हुए एक बयान में कहा, ‘‘ बिना समान वितरण के वह लोग भी सुरक्षित नहीं होंगे, जिन्हें कोविड-19 टीका लगाया गया है।’’

बयान के मुताबिक, इस अभियान की शुरुआत 66 नेशनल रेड क्रॉस और रेड क्रेसेंट सोसायटी के जरिए की जाएगी और इस बारे में संबंधित सरकारों के साथ बातचीत जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Red Cross to provide Kovid-19 vaccine to poor countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे