दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से रिकॉर्ड दैनिक मौत

By भाषा | Updated: December 23, 2021 10:34 IST2021-12-23T10:34:17+5:302021-12-23T10:34:17+5:30

Record daily death from Kovid-19 in South Korea | दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से रिकॉर्ड दैनिक मौत

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से रिकॉर्ड दैनिक मौत

सियोल, 23 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हुई है, जो कि नया दैनिक रिकॉर्ड है। देश के अस्पतालों में कई सप्ताह से मरीजों की संख्या में वृद्धि से बिस्तरों की समस्या पैदा हो गई है।

कोरिया बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,015 हो गई। देश में संक्रमण के 6,919 नए मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामले कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के हैं।

इस साल नवंबर की शुरुआत में दक्षिण कोरिया ने महामारी प्रतिबंधों में बड़ी छूट प्रदान की थी ताकि महामारी के पहले जैसी स्थिति बहाल हो सके। लेकिन अब संक्रमण के मामलों मे वृद्धि के बाद शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामाजिक दूरी के कड़े नियम और रेस्तरां तथा कैफे में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record daily death from Kovid-19 in South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे