चेक गणराज्य में कोविड-19 के रिकॉर्ड 22,936 नए मामले

By भाषा | Updated: November 20, 2021 16:29 IST2021-11-20T16:29:20+5:302021-11-20T16:29:20+5:30

Record 22,936 new cases of Kovid-19 in Czech Republic | चेक गणराज्य में कोविड-19 के रिकॉर्ड 22,936 नए मामले

चेक गणराज्य में कोविड-19 के रिकॉर्ड 22,936 नए मामले

प्राग, 20 नवंबर (एपी) चेक गणराज्य में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,936 नए मामले दर्ज किए गए, जो मंगलवार को सामने आए मामलों से करीब 500 अधिक है।

चेक गणराज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रति एक लाख लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 929 हो गयी है।

चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कारण देश में रिकॉर्ड 110 लोगों की मौत हुई, अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब संक्रमण के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

चेक गणराज्य की सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध विशेष रूप से उन लोगों पर लागू होंगे, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है। गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की दर यूरोपीय संघ की टीकाकरण की औसत दर से कम है।

चेक गणराज्य में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा बार, रेस्तरां, संग्रहालयों और होटलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे उनके पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट क्यों न हो।

चेक गणराज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 20 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी के कारण 32,005 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record 22,936 new cases of Kovid-19 in Czech Republic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे