सीरिया में आतंकियों का सफाया करने में लगे तुर्की की EU को चेतावनी- शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोल देंगे

By भाषा | Published: October 10, 2019 08:13 PM2019-10-10T20:13:52+5:302019-10-10T20:13:52+5:30

एर्दोआन ने एक भाषण में कहा, ‘‘यूरोपीय संघ, जागो। मैं इसे फिर कहता हूं.. अगर आप वहां हमारे अभियान को घुसपैठ बताएंगे तो हमारा काम आसान है। हम दरवाजे खोल देंगे और आपके यहां 36 लाख शरणार्थियों को भेज देंगे।’’

Recep Tayyip Erdogan warns european union on Syria military Operation, Will open doors for refugees | सीरिया में आतंकियों का सफाया करने में लगे तुर्की की EU को चेतावनी- शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोल देंगे

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की फाइल फोटो। (Image Source: Facebook/@RTErdogan)

Highlightsतुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने यूरोपीय संघ को चेतावनी दी कि अगर उसने सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान की आलोचना की तो वह लाखों शरणार्थियों को यूरोप की तरफ जाने की अनुमति दे देगा। एर्दोआन ने एक भाषण में कहा, ‘‘यूरोपीय संघ, जागो। मैं इसे फिर कहता हूं.. अगर आप वहां हमारे अभियान को घुसपैठ बताएंगे तो हमारा काम आसान है। हम दरवाजे खोल देंगे और आपके यहां 36 लाख शरणार्थियों को भेज देंगे।’’

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ को चेतावनी दी कि अगर उसने सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान की आलोचना की तो वह लाखों शरणार्थियों को यूरोप की तरफ जाने की अनुमति दे देगा।

एर्दोआन ने एक भाषण में कहा, ‘‘यूरोपीय संघ, जागो। मैं इसे फिर कहता हूं.. अगर आप वहां हमारे अभियान को घुसपैठ बताएंगे तो हमारा काम आसान है। हम दरवाजे खोल देंगे और आपके यहां 36 लाख शरणार्थियों को भेज देंगे।’’

तुर्की ने बुधवार को सीरिया में कुर्द उग्रवादियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। एर्दोआन ने कहा कि अभियान में अभी तक 109 ‘‘आतंकवादी’’ मारे गए हैं और जल्द ही उत्तर सीरिया के मनबिज से 350 किलोमीटर दूर इराकी सीमा तक के इलाके में अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर ने चाहा तो हम जल्द ही इन सांपों के फन कुचल देंगे।’’

यूरोपीय संघ के साथ 2016 के समझौते में तुर्की छह अरब यूरो और अपने नागरिकों को वीजा मुक्त यात्रा के बदले शरणार्थियों को रोकने पर सहमत हुआ था लेकिन ब्रुसेल्स से सहयोग में कमी को लेकर अक्सर उसकी आलोचना करता है।

एर्दोआन ने ईयू को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप कभी भी गंभीर नहीं रहे।’’

Web Title: Recep Tayyip Erdogan warns european union on Syria military Operation, Will open doors for refugees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syriaसीरिया