भूपेन खाखर की दुर्लभ पेंटिंग लंदन में 12.7 करोड़ रुपये में बिकी

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:59 IST2021-10-28T21:59:41+5:302021-10-28T21:59:41+5:30

Rare painting of Bhupen Khakhar sold for Rs 12.7 crore in London | भूपेन खाखर की दुर्लभ पेंटिंग लंदन में 12.7 करोड़ रुपये में बिकी

भूपेन खाखर की दुर्लभ पेंटिंग लंदन में 12.7 करोड़ रुपये में बिकी

लंदन, 28 अक्टूबर भारत के नामचीन कलाकार भूपेन खाखर की दुर्लभ पेंटिंग ‘कृष्णा होटल’, लंदन के सोदबीज द्वारा की गई नीलामी में 12.7 करोड़ रुपये में बिकी है। अमेरिकी वास्तुकलाविद क्रिस्टोफर बेनिंगर ने इस सप्ताह इस पेंटिंग को ‘मॉडर्न एंड कंटेम्पररी साउथ एशियन आर्ट’ सेल में बेचा।

उन्होंने यह पेंटिंग 1970 के दशक की शुरुआत में एक नीलामी से खरीदी थी जो अहमदाबाद में बांग्लादेशी शरणार्थियों की सहायता के लिए आयोजित की गई थी। उस समय तक खाखर कोई नामी कलाकार नहीं थे लेकिन बड़ोदा स्कूल ऑफ आर्ट के कुछ दोस्तों के जरिये बेनिंगर से उनकी मित्रता थी।

बेनिंगर ने कहा, “1972 में मुझे यह पेंटिंग सामान्य से हटकर लगी थी। यह पेंटिंग एक नई शुरुआत थी और मैं उस सकारात्मक ऊर्जा को अपने घर में रखना चाहता था। मैं कला के इस महत्वपूर्ण नमूने को अलविदा कह रहा हूं और इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल दक्षिण एशियाई कलाकारों की मदद के वास्ते एक गैर लाभकारी संस्था बनाने के लिए करूंगा।”

उक्त पेंटिग पर गुजराती में तारीख लिखी है और हस्ताक्षर किये गए हैं। ‘कृष्णा होटल’ को 1971 के बाद से नहीं देखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rare painting of Bhupen Khakhar sold for Rs 12.7 crore in London

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे