पुतिन आर्मेनिया, अजरबैजान के नेताओं के साथ बैठक करेंगे

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:09 IST2021-11-26T20:09:56+5:302021-11-26T20:09:56+5:30

Putin to hold meeting with leaders of Armenia, Azerbaijan | पुतिन आर्मेनिया, अजरबैजान के नेताओं के साथ बैठक करेंगे

पुतिन आर्मेनिया, अजरबैजान के नेताओं के साथ बैठक करेंगे

मॉस्को, 26 नवंबर (एपी) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को बातचीत के लिए आर्मेनिया और अजरबैजान के नेताओं की मेजबानी कर रहे हैं। वार्ता के दौरान तीनों नेता नागोर्नो-कराबाख के अलगाववादी क्षेत्र पर तनाव को हल करने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि दक्षिणी शहर सोची में पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उसके बाद, रूसी राष्ट्रपति को अलीयेव और आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान के साथ बैठक करनी है और फिर पुतिन पशिनियन के साथ एक अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-कराबाख पर दशकों पुराना विवाद है। अजरबैजान की सेना ने 2020 में 44 दिनों की भयंकर लड़ाई में आर्मेनियाई सेना को हराया था, जो रूस की मध्यस्थता के बीच शांति समझौते के साथ समाप्त हुआ।

शांति समझौते की निगरानी के लिए रूस ने कम से कम पांच साल के लिए लगभग 2,000 शांति सैनिकों को तैनात किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Putin to hold meeting with leaders of Armenia, Azerbaijan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे