मॉस्को, 17 अगस्त (एपी) रूस के यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने कहा कि मंगलवार को मॉस्को के बाहर एक परीक्षण उड़ान के दौरान एक प्रोटोटाइप सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने तास समाचार एजेंसी को बताया कि नया हल्का सैन्य परिवहन विमान, Il-112V, एक जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह मॉस्को के पश्चिम में लगभग 45 किलोमीटर (28 मील) दूर कुबिंका हवाई क्षेत्र में उतरने जा रहा था। कॉरपोरेशन ने कहा कि दो टेस्ट पायलट और एक फ्लाइट इंजीनियर विमान में सवार थे और उनकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चला है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बाजा ऑनलाइन समाचार संगठन ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक हवाई जहाज के इंजन में आग लगने के बाद उसे जंगल में दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।