पाक अधिकृत कश्मीर में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, लगाए आजादी के नारे

By भारती द्विवेदी | Published: October 5, 2018 09:41 AM2018-10-05T09:41:22+5:302018-10-05T09:50:36+5:30

पहली बार नहीं है, जब वहां के लोगों ने इस तरह के नारा या अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया हो। सरकार और सेना के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

Protests break out against Pakistan in Muzaffarabad Azadi slogans raised | पाक अधिकृत कश्मीर में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, लगाए आजादी के नारे

पाक अधिकृत कश्मीर में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, लगाए आजादी के नारे

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर:पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आजादी के नारे लगे हैं। आजादी का ये नारा वहां के स्थानीय लोगों ने सरकार और आर्मी के खिलाफ लगाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुजफ्फराबाद में चल रहे प्रोटेस्ट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट का एक ग्रुप आजादी का नारा लगाते दिख रहा है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान साथ उनके हाथों में बैनर-पोस्टर भी दिख रहा है।  


ये पहली बार नहीं है, जब वहां के लोगों ने इस तरह के नारा या अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया हो। सरकार और सेना के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। काफी समय से लोग अपनी मांग या अपने साथ हो रहे भेदभाव को लेकर सरकार-सेना के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। पिछले महीने ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों ने अलग-अलग जगहों पर भारी विरोध-प्रदर्शन कर किया था। लोगों प्राकृतिक संसाधनों का गलत इस्तेमाल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वहीं मुजफ्फराबाद में भी स्थानीय लोग नीलम नदी के पानी को पंजाब प्रांत में बांटने को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे थे। इस्लामाबाद से शुरू की गई उस अभियान के तहत कश्मीरियों को उनके बुनियाद अधिकार से भी वंचित करने के खिलाफ मुजफ्फराबाद में भारी-विरोध प्रदर्शन किा गया था।

वहीं इसी साल मार्च में पाकिस्तान द्वार हो रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर वहां के लोगों ने प्रदर्शन किया था। उनकी मांग थी कि सेना सीजफायर का उल्लंघन ना करे। साथ ही उनका आरोप था कि सीजफायर उल्लंघन के दौरान मरा गया लोगों के परिवार के साथ भी सरकार सौतले व्यवहार अपनाती है। 

Web Title: Protests break out against Pakistan in Muzaffarabad Azadi slogans raised

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे