न्यूयॉर्क के ग्राउंड जीरो पर 9/11 की बरसी पर कार्यक्रम शुरू
By भाषा | Updated: September 11, 2021 20:25 IST2021-09-11T20:25:08+5:302021-09-11T20:25:08+5:30

न्यूयॉर्क के ग्राउंड जीरो पर 9/11 की बरसी पर कार्यक्रम शुरू
न्यूयॉर्क, 11 सितंबर (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी पर शनिवार को ग्राउंड जीरो (जहां पर आतंकी हमले में ध्वस्त इमारत थी) पर घंटी बजने और कुछ पल के लिए मौन धारण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आज से ठीक 20 साल पहले अमेरिकी धरती पर सबसे घातक आतंकवादी हमले की शुरुआत हुई थी।
न्यूयॉर्क के 11 सितंबर स्मारक प्लाजा में राष्ट्रपति जो बाइडन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन, कांग्रेस के सदस्य, अन्य हस्तियां और पीड़ितों के परिवार एकत्र हुए हैं।
यह स्मारक उसी स्थान पर बना है जहां पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो बहु मंजिला इमारतें थीं जिसे आतंकवादियों ने अपहृत विमानों को टकराकर ध्वस्त कर दिया था।
पेंटागन और पेंसिल्वेनिया के शैंक्सविली में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जहां पर 9/11 के साजिशकर्ताओं द्वारा अपहृत दो अन्य विमान गिरे थे। राष्ट्रपति बाइडन के सभी तीनों स्थानों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम है जबकि पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पेंसिल्वेनिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।