चीन के प्रधानमंत्री भारत की मेजबानी में 30 नवंबर को एससीओ नेताओं की बैठक में भाग लेंगे

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:28 PM2020-11-26T20:28:52+5:302020-11-26T20:28:52+5:30

Prime Minister of China to attend SCO leaders meeting on 30 November to host India | चीन के प्रधानमंत्री भारत की मेजबानी में 30 नवंबर को एससीओ नेताओं की बैठक में भाग लेंगे

चीन के प्रधानमंत्री भारत की मेजबानी में 30 नवंबर को एससीओ नेताओं की बैठक में भाग लेंगे

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 26 नवंबर चीन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को भारत की अध्यक्षता में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की परिषद की 19वीं बैठक में भाग लेंगे।

भारत 30 नवंबर को आठ सदस्यीय समूह के सरकार प्रमुखों की डिजिटल बैठक की मेजबानी करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि प्रधानमंत्री ली सरकार प्रमुखों की बैठक में भाग लेंगे।

झाओ ने कहा कि ली और अन्य नेता कोविड-19 महामारी के बीच एससीओ के सहयोग को गहन करने पर संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव (बीआरआई) सहयोग तथा राष्ट्रीय विकास रणनीतियों एवं क्षेत्रीय सहयोग पहलों के बीच वृहद समन्वय के लिए आम-सहमति बनाने पर बातचीत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister of China to attend SCO leaders meeting on 30 November to host India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे