सिडनी में राष्ट्रपति कोविंद ने की ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

By स्वाति सिंह | Published: November 22, 2018 08:32 AM2018-11-22T08:32:23+5:302018-11-22T08:32:23+5:30

अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह बृहस्पतिवार को सिडनी के परामत्ता उपनगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Prime Minister of Australia Mr Scott Morrison called on President Kovind | सिडनी में राष्ट्रपति कोविंद ने की ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

सिडनी में राष्ट्रपति कोविंद ने की ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के दौरे पर बुधवार (22 नवंबर ) को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। देश का दौरा करने वाले वह भारत के पहले राष्ट्र प्रमुख होंगे। दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में कोविंद अपनी पत्नी सविता के साथ वियतनाम से सिडनी पहुंचे। कोविंद यहां ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बातचीत की और साथ ही द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। 

कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया कि सिडनी पहुंचने पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा एक ट्वीट में कहा गया कि कोविंद भारत के पहले राष्ट्रपति होंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का राजकीय दौरा किया है। 




अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह बृहस्पतिवार को सिडनी के परामत्ता उपनगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही वह प्रवासी भारतीयों एवं व्यावसायिक समुदायों को भी संबोधित करेंगे।

शुक्रवार को मेलबर्न में वह विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा डेसाउ और विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन से मुलाकात करेंगे। मीडिया में खबरों के अनुसार कोविंद खनन शोध समझौते और दो विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग के अलावा ऑसट्रेड और इन्वेस्ट इंडिया के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त अजय गोंडाने ने ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू समाचारपत्र को बताया कि राष्ट्रपति का दौरा दिखता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते आगे की ओर बढ़ रहे हैं और इससे उसे और बल मिलेगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Prime Minister of Australia Mr Scott Morrison called on President Kovind

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे