प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद पहली विदेश यात्रा में बांग्लादेश पहुंचे

By भाषा | Updated: March 26, 2021 11:10 IST2021-03-26T11:10:01+5:302021-03-26T11:10:01+5:30

Prime Minister Narendra Modi arrives in Bangladesh on first foreign trip after the onset of Kovid-19 epidemic | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद पहली विदेश यात्रा में बांग्लादेश पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद पहली विदेश यात्रा में बांग्लादेश पहुंचे

ढाका, 26 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे जहां वह देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों , ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अनेक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की शुरुआत के बाद मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा में बांग्लादेश आए हैं।

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई थी कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उनका पहला विदेशी दौरा एक करीबी पड़ोसी देश का होगा, जिसके साथ भारत के गहरे संबंध हैं।

मोदी ने यात्रा के पहले ट्वीट किया,‘‘ बांग्लादेश के साथ हमारी साझेदारी ‘पड़ोस पहले’ की नीति का अहम स्तंभ है तथा हम इसे और अधिक गहरा एवं व्यापक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश के विकास की उल्लेखनीय यात्रा को समर्थन देते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वह बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जीवन और आदर्शों से रूबरू होने, आजादी के लिए बांग्लादेश के युद्ध और दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के आकांक्षी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi arrives in Bangladesh on first foreign trip after the onset of Kovid-19 epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे