ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया

By भाषा | Updated: December 8, 2020 17:24 IST2020-12-08T17:24:54+5:302020-12-08T17:24:54+5:30

President of Iran pledges to continue supporting Syria | ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया

ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया

तेहरान, आठ दिसंबर (एपी) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सीरिया का समर्थन करता रहेगा।

रूहानी की वेबसाइट के अनुसार ईरान यात्रा पर आये सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद से मुलाकात के दौरान यह बयान आया।

रूहानी ने कहा, ‘‘इस्लामी गणराज्य ईरान रणनीतिक सहयोगी के रूप में सीरिया की सरकार और जनता का समर्थन करता रहेगा और हम सीरिया की अंतिम विजय तक उसके साथ खड़े रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ‘यहूदीवादी अतिक्रमणकारियों और आतंकवाद’ से मुकाबला करना दोनों देशों का संयुक्त लक्ष्य है। जब तक गोलन हाइट्स समेत कब्जाये गये सभी इलाकों को आजाद नहीं करा लिया जाता तब तक यहूदीवादी अतिक्रमणकारियों का मुकाबला करते रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President of Iran pledges to continue supporting Syria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे