लाइव न्यूज़ :

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया के तहत जांच शुरू, 2020 के चुनाव प्रचार पर छा सकते हैं अनिश्चितता के बादल

By भाषा | Updated: September 26, 2019 06:59 IST

ट्रंप अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हो सकते हैं जिन पर महाभियोग की प्रक्रिया चलाई जाएगी। डेमोक्रेटों की मांग पर शुरू की जा रही महाभियोग की प्रक्रिया का रिपब्लिकन ट्रंप के सलाहकारों ने व्यापक तौर पर स्वागत किया है और कहा कि यह डेमोक्रेटों के लिए उलटा पड़ सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देइस जांच से 2020 के चुनाव प्रचार पर अनिश्चितता के बादल छा सकते हैं।प ने डेमोक्रेटों को यह कदम उठाने की चेतावनी देते हुए विश्वास जताया कि विपक्षी पार्टी के नेतृत्व में उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया उनके राजनीतिक आधार को कमजोर करने की जगह और मजबूत करेगी। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति पर अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी जोए बाइडेन के खिलाफ जांच के लिए दबाव बनाने के मामले में डेमोक्रेट सांसदों ने जांच की प्रक्रिया बुधवार को शुरू की। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक अस्पष्ट ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार ट्रंप ने बार-बार यूक्रेन के राष्ट्रपति को डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जोए बाइडेन के मामले को देखने को कहा। 

ट्रंप ने एक फोन कॉल में कहा था, ‘‘आप अटॉर्नी जनरल के साथ जो कर सकते हैं, अच्छी बात होगी।’’ वह अटॉर्नी जनरल विलियम बार का जिक्र कर रहे थे जो देश के शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी हैं। राष्ट्रपति की यह प्रतिक्रिया भविष्य की राजनीतिक बहस के मानक तय कर सकती है। ट्रंप ने इस प्रक्रिया को सामान्य कहकर खारिज कर दिया। 

वहीं, डेमोक्रेटों के अनुसार इससे महाभियोग जांच प्रक्रिया के आधार तय हो गए। यह विज्ञप्ति ऐसे समय आई है जब ट्रंप संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाकातों में व्यस्त हैं। बुधवार के कार्यक्रम में ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेनस्की से मुलाकात होनी है। ट्रंप के उनके साथ संपर्क का भी महाभियोग प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा। स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने मंगलवार को औपचारिक महाभियोग जांच प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने डेमोक्रेट सांसदों के दबाव में यह फैसला लिया। चुनाव के साल में देश में एक नया संकट पैदा हो गया है।

इस जांच से 2020 के चुनाव प्रचार पर अनिश्चितता के बादल छा सकते हैं। ट्रंप ने डेमोक्रेटों को यह कदम उठाने की चेतावनी देते हुए विश्वास जताया कि विपक्षी पार्टी के नेतृत्व में उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया उनके राजनीतिक आधार को कमजोर करने की जगह और मजबूत करेगी। 

ट्रंप ने बुधवार को न्यूयॉर्क से ट्वीट किया, ‘‘हमारे देश के इतिहास में कोई राष्ट्रपति नहीं हुआ जिसके साथ ऐसा बर्ताव हुआ हो। डेमोक्रेट नफरत और डर से भरे हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। एक और राष्ट्रपति के साथ ऐसा कभी नहीं होने देना चाहिए। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के बाद राष्ट्रपति ने डेमोक्रेट्स के इस कदम पर कहा कि विपक्ष उनके पीछे हाथ-धोकर पड़ा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह 2020 के चुनाव में उनके दोबारा चुने जाने की संभावना ही बढ़ाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर महाभियोग की प्रक्रिया से संबंधित संसद की कार्यवाही को मैनहट्टन में अपने अपार्टमेंट की 58वीं मंजिल पर बैठकर देखा। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए अपने गृहनगर आए हुए ट्रंप ने मंगलवार दोपहर अपने ट्रंप टॉवर स्थित पेंट हाउस में उस प्रक्रिया को देखा जब स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने उनके खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। 

ट्रंप अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हो सकते हैं जिन पर महाभियोग की प्रक्रिया चलाई जाएगी। डेमोक्रेटों की मांग पर शुरू की जा रही महाभियोग की प्रक्रिया का रिपब्लिकन ट्रंप के सलाहकारों ने व्यापक तौर पर स्वागत किया है और कहा कि यह डेमोक्रेटों के लिए उलटा पड़ सकता है। ऐसा इस खुलासे के बाद किया जा रहा है कि ट्रंप ने यूक्रेन से कहा था कि अमेरिका उसकी मदद केवल तभी करेगा जब वह उनके (ट्रम्प के) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जोए बाइडेन के परिवार के खिलाफ जांच करेगा। उन्होंने पूर्वी यूरोपीय देश के नेता से फोन पर बातचीत कर इस तरह का दबाव बनाया और इससे कुछ दिन पहले ही अपने स्टाफ से यूक्रेन की करीब 40 करोड़ डॉलर की सहायता रोकने को कहा था।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?