ब्रिटेन में 12 से 15 वर्ष के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण की तैयारी

By भाषा | Updated: August 28, 2021 19:31 IST2021-08-28T19:31:03+5:302021-08-28T19:31:03+5:30

Preparations for anti-covid vaccination of 12 to 15 year olds in the UK | ब्रिटेन में 12 से 15 वर्ष के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण की तैयारी

ब्रिटेन में 12 से 15 वर्ष के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण की तैयारी

लंदन, 28 अगस्त (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ 12-15 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण की तैयारी कर रही है। हालांकि देश की टीका परामर्शदाता समिति ने इस टीकाकरण अभियान को अभी मंजूरी नहीं दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि मंजूरी मिलते ही वह टीकाकरण अभियान आरंभ करने के लिए तैयार है। विभाग ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में नया अकादमिक वर्ष आरंभ होने के साथ ही वह स्कूलों में टीके पहुंचाने के लिए भी तैयार है। सितंबर में यहां स्कूल खुलने वाले हैं और ब्रिटेन में पहले से ऊंची कोरोना वायरस संक्रमण दर के और भी बढ़ने की आशंका है। अभी यहां पर 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है, 12 से 15 वर्ष के उन बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है जो पहले से किसी रोग से ग्रस्त हैं या फिर ऐसे वयस्कों के साथ रहते हैं जिनके संक्रमण की चपेट में आने की आशंका अधिक है। ब्रिटेन के औषधि नियामक ने 12-15 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए फाइजर और मॉडर्ना टीकों को मंजूरी दी है लेकिन नीति निर्धारण करने वाली टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति ने अभी इसे हरी झंडी नहीं दी है। अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपीय देशों में कम से कम 12 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations for anti-covid vaccination of 12 to 15 year olds in the UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :London