सीरिया में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित

By भाषा | Updated: September 18, 2021 17:51 IST2021-09-18T17:51:34+5:302021-09-18T17:51:34+5:30

Power supply affected after attack on gas pipeline in Syria | सीरिया में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित

सीरिया में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित

दमिश्क, 18 सितंबर (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पूर्व में प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन पर विस्फोटक से हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई लेकिन जल्द ही इसे बहाल कर दिया गया। देश के ऊर्जा मंत्री ने यह जानकारी दी।

हमले की फिलहाल किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। सीरिया के तेल और गैस संबंधी आधारभूत संरचना को निशाना बनाकर इससे पहले भी हमले किए गए हैं।

सीरिया के ऊर्जा मंत्री हसन अल जमील ने बताया कि दमिश्क के दक्षिण-पूर्व में शुक्रवार को पाइपलाइन को निशाना बनाया गया। इस पाइपलाइन के जरिए देश के ऊर्जा संयंत्रों के लिए 50 प्रतिशत ईंधन की आपूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि हमले से ट्रांसमिशन में दिक्कतों के कारण देश के विभिन्न इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित हुई।

अल जमील ने बताया कि शनिवार तड़के बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू किया गया और सभी प्रांतों में बिजली सेवा बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि मरम्मत संबंधी कार्य पूरा होने तक कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। तेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि ‘‘दक्षिणी सीरिया के हरन अल अवामिद इलाके में आतंकवादी हमले में अरब नेचुरल गैस पाइपलाइन’’ को निशाना बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power supply affected after attack on gas pipeline in Syria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे