पोम्पियो ने इस्तांबुल में ‘ऑर्थोडॉक्स ईसाई’ के आध्यात्मिक नेता से मुलाकात की, तुर्की नाराज

By भाषा | Published: November 17, 2020 08:03 PM2020-11-17T20:03:01+5:302020-11-17T20:03:01+5:30

Pompeo meets spiritual leader of 'Orthodox Christian' in Istanbul, Turkey angry | पोम्पियो ने इस्तांबुल में ‘ऑर्थोडॉक्स ईसाई’ के आध्यात्मिक नेता से मुलाकात की, तुर्की नाराज

पोम्पियो ने इस्तांबुल में ‘ऑर्थोडॉक्स ईसाई’ के आध्यात्मिक नेता से मुलाकात की, तुर्की नाराज

इस्तांबुल, 17 नवंबर (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को इस्तांबुल में ऑर्थोडॉक्स ईसाई (ईसाई धर्म का संप्रदाय) धर्म के आध्यात्मिक नेता से मुलाकात की।

पोम्पियो की संक्षिप्त इस्तांबुल यात्रा के दौरान ऑर्थोंडॉक्स नेता से मुलाकात और तुर्की के किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं करने से तुर्की नाराज है।

सात यूरोपीय और पश्चिमी एशियाई देशों की यात्रा कर निकले पोम्पियो ने एक तस्वीर साझा की जिसमें उनका अभिवादन दुनिया के करीब 30 करोड़ ऑर्थोडॉक्स ईसाइयों के नेता एक्यूमेनिकल पैट्रियार्क बार्थोलोम्यू प्रथम कर रहे हैं।

अमेरिकी विदेशमंत्री का तुर्की के आर्कबिशप पॉल रसेल से भी मिलने का कार्यक्रम है।

इस दौरान तुर्की में धार्मिक आजादी के मुद्दे पर बात हुई जिससे तुर्की नाराज हो गया और यहां के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका अपने देश में मानवाधिकार पर ध्यान केंद्रित करे।

उल्लेखनीय है कि तुर्की ने पिछले हफ्ते भी पोम्पियो की ईसाई नेता से मुलाकात की योजना पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वाशिंगटन को खुद अपना गिरेबान झांकना चाहिए और नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और घृणा अपराधों के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

हालांकि, इसके बावजूद पोम्पियो ने ईसाई नेता से मुलाकात की और मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ ऑर्थोडॉक्स जगत के नेता बार्थोलोम्यू अहम साझेदार हैं और हम दुनिया में धार्मिक स्वतंत्रता के लिए काम करते रहेंगे।’’

पोम्पियो का फलस्तीन के लिए निर्धारित वेस्ट बैंक स्थित इजरायली बस्तियों का दौरा करने की भी योजना है जहां जाने से पूर्ववर्ती अमेरिकी विदेश मंत्री बचते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pompeo meets spiritual leader of 'Orthodox Christian' in Istanbul, Turkey angry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे