नई दिल्ली, 10 मई: पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पाकिस्तान में एक हिंदू के साथ हुए अत्याचार की बात लिखी है। कपिल अपने ट्वीट में लिखते हैं- 'शिकारपुर पुलिस ने ग्राहकों को सूद पर पैसा देनेवाले हिंदू व्यापारी चुन्नीलाल का सिर, मूंछ और भौंहे मुंड़वा दी ही। बेशर्म पुलिवालों ने ऐसा सिर्फ अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्य का अपमान करने के लिए किया है। क्या ये कानून का शासन है?'
पाकिस्तान में हमेशा से ही हिंदुओं के साथ होने वाली भेदभाव को लेकर खबरें आती रही हैं। उनके साथ हो रहे अत्याचार की वजह से लगातार हिंदू आबादी घटती जा रही है। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की वेबसाइट के अनुसार मौजूदा समय में पाकिस्तान की कुल आबादी में दो फीसदी हिंदू हैं। हालांकि पिछले साल पाकिस्तानी संसद ने हिंदूओं के हित में फैसला लेते हुए हिंदू मैरेज एक्ट 2017 लागू किया था। जिसके बाद वहां के हिंदूओं ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें