लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: मरियम नवाज शरीफ के पति कैप्टन सफदर गिरफ्तार, कल विपक्ष ने किया था शक्ति प्रदर्शन

By स्वाति सिंह | Updated: October 19, 2020 08:47 IST

रविवार को कराची में हुई रैली में लोगों का हुजूम उमड़ था, इस रैली में नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान सरकार पर निशाना साधते हए कहा अगर हम सत्ता में लौटे तो इमरान होंगे जेल में होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान ने विपक्षी दल पीएमएल एन के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवन को गिरफ्तार किया है। अवन को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की कराची रैली के बाद अरेस्‍ट किया गया।

लाहौर: पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष की बुलंद आवाज और लगातार इमरान सरकार के खिलाफ रैलियों में जनसैलाब जमकर उमड़ रहा है। इससे घबराकर इमरान खान ने विपक्षी दल पीएमएल एन के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवन को गिरफ्तार किया है।

अवन को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की कराची रैली के बाद अरेस्‍ट किया गया। दोनों लोग कराची के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां से जहां से दरवाजे को तोड़कर सफदर को अरेस्‍ट किया गया।

बता दें कि रविवार को कराची में हुई रैली में लोगों का हुजूम उमड़ था, इस रैली में नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान सरकार पर निशाना साधते हए कहा अगर हम सत्ता में लौटे तो इमरान होंगे जेल में होंगे। मरियम नवाज ने रैली में सबसे पहले कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों को श्रंद्धांजलि दी, साथ ही कहा कि इमरान खान अपनी नाकामी छुपा रहा है और लोगों को कह रहा है घबराना नहीं है।

आपको नवाज शरीफ से सीख लेनी चाहिए: मरियम

मरियम ने इमरान खान को सत्ता चलाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इमरान खान का डर उनके हर शब्द, हर एक्शन और उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। अगर इमरान को सत्ता चलानी नहीं आती है और लोगों के हित में कैसे फैसला करना है ये आपको कोई सिखाने वाला नहीं है, तो आपको नवाज शरीफ से सीख लेनी चाहिए।

बता दें कि इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी गठबंधन बना रही हैं। पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में गठबंधन की रैलियां आयोजित की जा रही है। कराची में हुई गठबंधन रैली में 11 विपक्षी पार्टियां शामिल थीं।  

टॅग्स :पाकिस्ताननवाज शरीफइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका