प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क समिट के लिए पाकिस्तान करेगा आमंत्रित

By रामदीप मिश्रा | Published: November 27, 2018 05:39 PM2018-11-27T17:39:42+5:302018-11-27T17:39:42+5:30

2016 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बांग्लादेश ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का हवाला दिया था, जिसकी वजह से इसे रद्द किया गया था। 

PM Narendra Modi to be invited to attend SAARC summit says Pakistan Foreign Office | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क समिट के लिए पाकिस्तान करेगा आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क समिट के लिए पाकिस्तान करेगा आमंत्रित

पाकिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजने वाला है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने दी है। बता दें कि 19वें सार्क शिखर सम्मेलन 2016 में रद्द कर दिया गया था क्योंकि भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था।

2016 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बांग्लादेश ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का हवाला दिया था, जिसकी वजह से इसे रद्द किया गया था। 



इधर, अभी हाल ही में पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आमंत्रित किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और एच एस पुरी को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कहा है। इस बारे में विदेश मंत्री स्वराज ने बीते शनिवार को पाकिस्तान को सूचित कर दिया था।

पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से न्योता मिलने के कुछ देर बाद सुषमा की यह प्रतिक्रिया सामने आई थी।

कुरैशी को लिखे पत्र में सुषमा ने पाकिस्तान आने का न्योता देने के लिये उनका धन्यवाद किया था और कहा था कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियानों को लेकर अपनी पहले की प्रतिबद्धताओं के चलते वह करतारपुर साहिब नहीं आ सकतीं, लेकिन इस कार्यक्रम में हरसिमरत कौर बादल और पुरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सुषमा ने उम्मीद जतायी थी कि पाकिस्तान सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस गलियारे का निर्माण जल्द हो ताकि ‘‘हमारे नागरिक जल्दी से जल्दी इस गलियारे का इस्तेमाल कर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन कर सकें।’’ 

Web Title: PM Narendra Modi to be invited to attend SAARC summit says Pakistan Foreign Office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे