भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 7 अहम समझौते, पीएम मोदी ने कहा - दोनों मुल्कों के आपसी विश्वास पर हमला करने वाली ताकतों का मिलकर सामना करेंगे

By रुस्तम राणा | Updated: September 6, 2022 16:54 IST2022-09-06T16:50:30+5:302022-09-06T16:54:37+5:30

सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की... 7 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए जिसमें जल संसाधन, क्षमता निर्माण, रेलवे, विज्ञान और मीडिया क्षेत्र शामिल हैं। 

PM Narendra Modi says Bangladesh is biggest trade partner 7 MoUs inked | भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 7 अहम समझौते, पीएम मोदी ने कहा - दोनों मुल्कों के आपसी विश्वास पर हमला करने वाली ताकतों का मिलकर सामना करेंगे

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए 7 अहम समझौते, पीएम मोदी ने कहा - दोनों मुल्कों के आपसी विश्वास पर हमला करने वाली ताकतों का मिलकर सामना करेंगे

Highlightsदोनों मुल्कों के बीच हुए समझौते में जल संसाधन, क्षमता निर्माण, रेलवे, विज्ञान और मीडिया क्षेत्र शामिलदोनों प्रधानमंत्रियों के बीच राजनीति और सुरक्षा के संबंध में सहयोग पर हुई चर्चाहसीना ने तीस्ता जल बंटवारे को लेकर जल्द समाधान पर पहुंचने की पुरजोर वकालत की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश को मिलकर उन आतंकवादी तथा चरमपंथी ताकतों का सामना करना होगा जो दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास पर हमला कर सकती हैं। मोदी ने भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय वार्ता के बाद यह बात कही। हसीना ने इस दौरान तीस्ता जल बंटवारे को लेकर जल्द समाधान पर पहुंचने की पुरजोर वकालत की। 

मोदी ने कहा, ‘‘आज हमने आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ सहयोग पर भी जोर दिया। 1971 की भावना को जीवित रखने के लिए बहुत जरूरी है कि हम ऐसी ताकतों का मिलकर सामना करें जो हमारे आपसी विश्वास पर हमला करती हों।’’ 

भारत और बांग्लादेश ने मोदी और हसीना की वार्ता के बाद सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिनमें एक कुशियारा नदी के जल बंटवारे से संबंधित भी है जो दक्षिणी असम के क्षेत्रों और बांग्लादेश के सिलहट इलाके को लाभान्वित कर सकता है। मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की सीमाओं से 54 नदियां गुजरती हैं और ये सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। 

हसीना ने यहां हैदराबाद हाउस में संयुक्त मीडिया वार्ता में कहा, ‘‘दोनों देशों ने मित्रता और सहयोग की भावना से अनेक मुद्दों का समाधान किया है। हमें आशा है कि तीस्ता जल बंटवारा समझौते समेत सभी लंबित मुद्दों को जल्द निपटा लिया जाएगा।’’

भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की... 7 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए जिसमें जल संसाधन, क्षमता निर्माण, रेलवे, विज्ञान और मीडिया क्षेत्र शामिल हैं। 

उन्होंने कहा, दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच राजनीति और सुरक्षा के संबंध में सहयोग, ऊर्जा क्षेत्र में साझेदारी, पानी को लेकर सहयोग, ट्रेड, व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: PM Narendra Modi says Bangladesh is biggest trade partner 7 MoUs inked

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे