PM Modi's oath-taking ceremony on June 9: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई!, एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा-रोमांचक काम को लेकर उत्साहित हूं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2024 14:42 IST2024-06-08T14:41:16+5:302024-06-08T14:42:08+5:30

PM Modi's oath-taking ceremony on June 9: एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई! भारत में मेरी कंपनियों द्वारा किए जाने वाले रोमांचक काम को लेकर उत्साहित हूं।”

PM Modi's oath-taking ceremony on June 9 Elon Musk Congratulations pm modi victory world largest democratic elections companies doing exciting work in India | PM Modi's oath-taking ceremony on June 9: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई!, एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा-रोमांचक काम को लेकर उत्साहित हूं...

file photo

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम था।2024 में भारत आने की योजना बना रहे हैं।टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

PM Modi's oath-taking ceremony on June 9: अरबपति एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए कहा है कि वे अपनी कंपनियों द्वारा भारत में "रोमांचक कार्य" किए जाने को लेकर उत्साहित हैं। मोदी नौ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह उनका प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई! भारत में मेरी कंपनियों द्वारा किए जाने वाले रोमांचक काम को लेकर उत्साहित हूं।”

इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने इससे पहले अप्रैल में "टेस्ला संबंधी भारी दायित्वों" के कारण भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी। मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर रहने वाले थे। इस दौरान उनका प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम था।

हालांकि, बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर ही सूचित किया था कि वे इसी साल बाद में भारत दौरे पर आने के लिए उत्साहित हैं। पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि वह 2024 में भारत आने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। उनकी प्रस्तावित यात्रा से यह उम्मीदें बढ़ गई थीं कि वह इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला के साथ-साथ अपने दूरसंचार उपक्रम (सैटकॉम) उद्यम स्टारलिंक को देश में स्थापित करने की योजना की घोषणा करेंगे। 

Web Title: PM Modi's oath-taking ceremony on June 9 Elon Musk Congratulations pm modi victory world largest democratic elections companies doing exciting work in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे