वीडियो: जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुई मुलाकात, हाथ मिलाते-बातें करते नजर आए दोनों देशों के नेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2022 08:16 AM2022-11-16T08:16:19+5:302022-11-16T08:28:43+5:30

इस मौके पर पीएमओ द्वारा एक ट्वीट भी किया गया है। पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है, ‘‘बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन नेताओं के लिए विविध मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं।’’

PM Modi Chinese President Xi Jinping meet G-20 conference leaders seen shaking hands talking Video | वीडियो: जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुई मुलाकात, हाथ मिलाते-बातें करते नजर आए दोनों देशों के नेता

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsजी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दोनों देशों के नेता हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए नजर आए है।

जी-20 सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हाथ मिलाया है। सीमा गतिरोध को लेकर दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की लेकिन सबसे ज्यादा चिनफिंग के साथ मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा है। 

वीडियो में क्या दिखा

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मुलाकात के वीडियो भी सामने आए है जिसमें पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे है। कुछ चंद सेकेंड के क्लिप में यह देखा गया कि पीएम मोदी हाछ मिलाने के बाद चीनी राष्ट्रपति का हाथ पकड़े हुए है और उनसे बाते कर रहे है। 

वहीं जब पीएम मोदी उन्हें बात कर रहे है राष्ट्रपति शी चिनफिंग पीएम की बात को सुन रहे है और उन्हें मुस्कुराते हुए भी देखा जा रहा है। इस मुलाकात के ये वीडियो वायरल हो रहे है। आपको बता दें कि यह मुलाकात डिनर के दौरान हुई है। 

क्या कहा विदेश मंत्रालय ने बयान में

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और मेजबान देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की है। औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं होने के बावजूद कई नेताओं को एक दूसरे से मुलाकात का मौका मिला है। 

विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इन मुलाकातों की कई तस्वीरों को पोस्ट किया है। आपको बता दें कि जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। 

पीएम मोदी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिले

इस पर पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है, ‘‘बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन नेताओं के लिए विविध मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं।’’ 

पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिले। एक अन्य तस्वीर में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ मोदी नजर आए। इसके अलावा प्रधानमंत्री की कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ भी मुलाकात हुई। 

Web Title: PM Modi Chinese President Xi Jinping meet G-20 conference leaders seen shaking hands talking Video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे