प्रधानमंत्री मोदी सीओपी 26 जलवायु शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पहुंचे

By भाषा | Updated: November 1, 2021 19:00 IST2021-11-01T19:00:44+5:302021-11-01T19:00:44+5:30

PM Modi arrives at the venue of COP 26 Climate Summit | प्रधानमंत्री मोदी सीओपी 26 जलवायु शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी सीओपी 26 जलवायु शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पहुंचे

ग्लासगो, एक नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन ‘सीओपी-26’ के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए स्कॉटिश प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे। मोदी यहां सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार की रात रोम से ग्लासगो पहुंचे। उनका शिखर सम्मेलन आयोजन स्थल पर पहुंचने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने स्वागत किया।

उसके बाद प्रधानमंत्री को जॉनसन तथा गुतारेस के साथ बातचीत करते देखा गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "हमारे ग्रह के लिए एक साथ! ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की, जब वह सीओपी- 26 के विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्कॉटिश प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे।"

प्रधानमंत्री मोदी बैठक में भारत के जलवायु कार्रवाई एजेंडे पर औपचारिक स्थिति पेश करेंगे तथा इस क्षेत्र में सर्वोत्तम चलन और उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi arrives at the venue of COP 26 Climate Summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे