तुर्की का मोस्ट वांटेड आतंकवादी उत्तरी इराक में मारा गया। यह जानकारी रक्षा सूत्रों की ओर से दी गई है। बताया गया है कि तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन (एमआईटी) और तुर्की सशस्त्र बल (टीएसके) ने उत्तरी इराक़ के मेटिना क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खूंखार आतंकवादी तकोसर ज़ग्रोस को मार गिराया।
खबरों के अनुसार, यह आतंकवादी मेटिना क्षेत्र का प्रभारी था और इसने 90 के दशक में पीकेके में ज्वॉइन किया था। बताया गया है कि तकोसर ज़ग्रोस दक्षिण तुर्की के सेमिडिनली और कुकुरका जिलों में हमलों का सूत्रधार रहा है।
आतंकी संगठन पीकेके ने तुर्की राज्य के खिलाफ 30 साल तक आतंकी साजिशें रची हैं, जिसमें बच्चों सहित 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने पीकेके को एक आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित कर रखा है।