लाइव न्यूज़ :

इस देश में आने वाला है 2020 का सबसे भयानक 'तूफान', लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2020 11:17 IST

फिलीपींस में हर साल करीब 20 टाइफून आते हैं। फिलहाल यहां गोनी टाइफून से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। ये टाइफून रविवार को तट से टकराएगा। इस दौरान इसके भारी तबाही मचाने की आशंका है।

Open in App
ठळक मुद्देफिलीपींस के लूजोन आइलैंड के दक्षिणी हिस्से में 'गोनी' टाइफून से दहशत215 से 265 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चल सकती हैं हवाएं, इससे पहले 2014 में आया था इतना बड़ा तूफान

फिलीपींस के लूजोन आइलैंड के दक्षिणी हिस्से में आने जा रहे भीषण तूफान को देखते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का आदेश दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये तूफान कैटेगरी 5 का होगा और ये इस साल यानी 2020 का सबसे भीषण तूफान है। इसे टाइफून को 'गोनी' नाम दिया गया है। इसके रविवार तक तट से टकराने की आशंका है।

इस तूफान के दौरान 215 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और ये बढ़कर 265 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती हैं। इससे पहले फिलीपींस में इतना बड़ा तूफान साल 2014 में आया था। ह्यान नाम के इस तूफान में तब 6300 लोगों की जान चली गई थी।

यहां एक स्थानीय आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार, 'तूफान की दस्तक को देखते हुए पहले से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। कैमेरिंस नोर्ट और कैमेरिंस सर प्रांत से लोगों को बड़ी संख्या में हटाया जा रहा है। वहीं एल्बे प्रांत में भी सरकार ने खतरे वाले स्थानों से लोगों को अपना घर छोड़कर दूर चले जाने को कहा है।'  

इससे पहले पिछले हफ्ते टाइफून मोलावे में 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें से ज्यादातर लोगों की मौत डूबने से हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण फिलहाल तूफान की समस्या से निपटने में ज्यादा परेशानी आ रही है क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाना है।

इंडोनेशिया के बाद साउथइस्ट एशिया में फिलीपींस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है। तूफान को देखते हुए बंदरगाहों पर भी काम रोक दिया गया है और मछुआरों को पानी में नहीं जाने को कहा गया है।

टाइफून गोनी प्रशांत महासागर से उठा है और इससे राजधानी मनीला समेत 14 प्रांतों में भारी बारिश के अनुमान है। साथ ही कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन भी देखने को मिल सकता है। इसेक अलावा एक और तूफान अत्सानी भी फिलीपींस के पास मजबूत होता दिख रहा है। बताते चलें कि हर साल फिलीपींस को करीब 20 टाइफून का सामना करना पड़ता है। 

टॅग्स :फिलीपींस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतTyphoon Kalmaegi: 241 लोगों की मौत, 127 लोग लापता, 20 लाख लोग प्रभावित और 5.6 लाख ग्रामीण विस्थापित, आपातकाल की घोषणा

विश्वEarthquake in Philippines: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, 'विनाशकारी' सुनामी आने की आशंका

विश्वPhilippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से मची तबाही, 6.9 की तीव्रता से आए भूकंप में 100 से ज्यादा की मौत; कई घायल

विश्वफिलीपीन बाढ़-भूस्खलनः 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, बाढ़ आने, पेड़ उखड़ने, भूस्खलन और करंट लगने से 25 लोगों की मौत

विश्वPhilippines Storm Trami: 136 लोगों की मौत, कई लोग लापता?, तूफान ‘ट्रामी’ के बाद  भीषण बाढ़ और भूस्खलन?, 50 लाख से अधिक प्रभावित

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए