फिलीपीन में शक्तिशाली तूफान का दंश झेल रहे लोगों ने सादगी से मनाया क्रिसमस

By भाषा | Updated: December 25, 2021 13:41 IST2021-12-25T13:41:42+5:302021-12-25T13:41:42+5:30

People suffering from powerful storm in Philippine celebrated Christmas with simplicity | फिलीपीन में शक्तिशाली तूफान का दंश झेल रहे लोगों ने सादगी से मनाया क्रिसमस

फिलीपीन में शक्तिशाली तूफान का दंश झेल रहे लोगों ने सादगी से मनाया क्रिसमस

मनीला, 25 दिसंबर (एपी) एशिया के सबसे बड़े रोमन कैथोलिक देश फिलीपीन में हजारों लोग एक शक्तिशाली तूफान के बाद बेघर होकर, भोजन, पानी, बिजली और मोबाइल फोन के कनेक्शन के बिना शनिवार को क्रिसमस मना रहे हैं। तूफान में पिछले हफ्ते कम से कम 375 लोगों की मौत हो गयी और कई मध्य द्वीपीय प्रांत तबाह हो गए।

तूफान में 3,71,000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान राई के 16 दिसंबर को दस्तक देने से पहले लाखों लोग कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक उद्यानों और गिरजाघरों में उमड़ रहे थे।

तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप ने कहा, ‘‘मैं यह मानने से इनकार करता हूं कि हमारे लोगों के बीच क्रिसमस को लेकर उत्साह नहीं है। वे रूढ़िवादी कैथोलिक हैं। लेकिन जाहिर तौर पर काफी शांति है। लोगों में डर है, कोई उपहार नहीं दे रहा, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रात्रि भोज नहीं हैं।’’

मनीला में शनिवार को क्रिसमस पर लोग गिरजाघरों में गए। हालांकि, श्रद्धालुओं के केवल एक धड़े को अंदर जाने की अनुमति दी गयी और उनका मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।

देश के बाकी हिस्सों में कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियों के बीच क्रिसमस मनाया गया।

दक्षिण कोरिया के गिरजाघरों में केवल 70 प्रतिशत श्रद्धालुओं को बैठने की अनुमति है और सभी का टीके की पूरी खुराक लेना अनिवार्य है।

न्यूजीलैंड ने कुछ पाबंदियों के बीच क्रिसमस मनाया। वह दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से अछूते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People suffering from powerful storm in Philippine celebrated Christmas with simplicity

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे