शांति वार्ता : अफगान टीम ने तालिबान को बातचीत तुरंत शुरू करने की चेतावनी दी
By भाषा | Updated: January 31, 2021 19:44 IST2021-01-31T19:44:34+5:302021-01-31T19:44:34+5:30

शांति वार्ता : अफगान टीम ने तालिबान को बातचीत तुरंत शुरू करने की चेतावनी दी
काबुल, 31 जनवरी (एपी) शांति वार्ता में शामिल अफगान टीम के एक सदस्य ने रविवार को तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने कतर में बातचीत तुरंत शुरू नहीं की तो सरकार समझौता होने से पहले ही टीम को वापस बुला सकती है।
सरकार के वार्ताकार रसूल तालिब ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टीम बातचीत के लिए तालिबान नेतृत्व के दोहा लौटने का इंतजार कर रही है। दोनों पक्षों के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता इसी महीने शुरू हुई है लेकिन उसमें बहुत कम प्रगति हुई है।
उन्होंने तालिबान से कहा कि वह ‘‘आधारहीन बयान देना बंद करे’’ और बातचीत के लिए लौटे। उन्होंने कहा, ‘‘तालिबान में शांति स्थापना की हिम्मत नहीं है, वे सिर्फ बेकार की बातें फैला रहे हैं।’’
तालिबान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।