विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे से जेल में मिलने पहुंचीं पामेला एंडरसन, जान को खतरा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2019 19:48 IST2019-05-07T19:48:43+5:302019-05-07T19:48:43+5:30
एंडरसन ने कहा कि असांजे को यहां देखना और उनसे मिलने के लिए जेल के भीतर जाना बहुत असहनीय रहा । इक्वाडोर दूतावास के भीतर जब असांजे ने शरण ले रखी थी, उस समय भी एंडरसन कई बार उनसे मिलने के लिए गयी थीं।

एंडरसन ने कहा कि असांजे को यहां देखना और उनसे मिलने के लिए जेल के भीतर जाना बहुत असहनीय रहा।
‘बेवॉच’ से चर्चित अदाकारा और पशु अधिकारों के लिए काम करने वालीं पामेला एंडरसन ने मंगलवार को लंदन की एक जेल में विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बेहद भावुक दिख रहीं अदाकारा ने कहा कि असांजे की जान को खतरा है।
एंडरसन ने कहा कि असांजे को यहां देखना और उनसे मिलने के लिए जेल के भीतर जाना बहुत असहनीय रहा। इक्वाडोर दूतावास के भीतर जब असांजे ने शरण ले रखी थी, उस समय भी एंडरसन कई बार उनसे मिलने के लिए गयी थीं।
बेलमार्स जेल के बाहर अदाकारा एंडरसन ने कहा, ‘‘वह अच्छे आदमी हैं, वह अदभुत व्यक्तित्व के धनी हैं। मैं उन्हें चाहती हूं। मैं सोच भी नहीं सकती कि उनपर क्या बीत रही है।’’ एंडरसन ने कहा कि हमें उनकी जान को बचाना चाहिए। उन्होंने सच को सामने लाने के लिए बहुत कुछ बलिदान किया है।

