फलस्तीनियों ने यरूशलम से बेदखली में देरी की पेशकश को खारिज किया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:13 IST2021-11-02T23:13:30+5:302021-11-02T23:13:30+5:30

Palestinians reject offer to delay eviction from Jerusalem | फलस्तीनियों ने यरूशलम से बेदखली में देरी की पेशकश को खारिज किया

फलस्तीनियों ने यरूशलम से बेदखली में देरी की पेशकश को खारिज किया

यरुशलम, दो नवंबर (एपी) फलस्तीनी परिवारों ने मंगलवार को यहूदी निवासियों द्वारा यरूशलम के उस पड़ोसी क्षेत्र से उनकी बेदखली में देरी की पेशकश को खारिज कर दिया, जहां प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों के चलते मई में 11 दिन तक गाजा में युद्ध चला था।

पुराने शहर के निकट शेख जर्राह के चार परिवारों ने कहा, ‘‘हमारा फैसला जायज कारण के लिए न्याय में हमारे विश्वास, हमारे घरों और हमारी मातृभूमि के अधिकार से आया है।''

परिवारों ने कहा कि एक ''अन्यायपूर्ण समझौते'' पर सहमति के बजाय वे उनकी दुर्दशा को लेकर अंतरराष्ट्रीय जागरूकता के लिए ''फलस्तीनी सड़कों'' पर भरोसा करेंगे।

इजराइली मानवाधिकार संगठन इर अमीम के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में इजराइली उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई पेशकश ने उन्हें ''संरक्षित किरायेदार'' बना दिया होता, जिसके चलते इनके खिलाफ अगले 15 वर्षों तक बेदखली और तोड़-फोड़ की कार्रवाई के आदेश पर रोक लग जाती।

ये परिवार अब भी इजराइली अदालतों में अपने मुकदमे में दलीलें पेश कर सकते हैं।

ये चार फलस्तीन परिवार उन दर्जनों परिवारों में शामिल हैं जिनके मुकदमे अदालत में अलग-अलग चरण में हैं और यहूदी संगठनों ने इन्हें बेदखल किए जाने की धमकी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinians reject offer to delay eviction from Jerusalem

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे