पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन ने काबुल के लिये उड़ानें फिर से शुरू कीं
By भाषा | Updated: August 20, 2021 15:12 IST2021-08-20T15:12:31+5:302021-08-20T15:12:31+5:30

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन ने काबुल के लिये उड़ानें फिर से शुरू कीं
पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित एयरलाइन ने अफगानिस्तान में फंसे पाकिस्तानी और विदेशी नागरिकों की निकासी के वास्ते काबुल के लिये विशेष उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) 350 यात्रियों को निकालने के लिए शुक्रवार को अपने दो विमान अफगानिस्तान की राजधानी भेजेगी। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का गृह मंत्रालय भी पाकिस्तानियों और विदेशियों को अफगानिस्तान से निकालने में मदद कर रहा है।इससे पहले, पीआईए ने अफगान नागरिक उड्डयन अधिकारियों से परामर्श करने के बाद यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा के लिए काबुल जाने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया था।तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से पाकिस्तान की सरकार अपने नागरिकों और विदेशियों को हवाई व जमीनी मार्गों से निकालने की कोशिश कर रही है।इसके लिये पाकिस्तान उन सभी राजनयिकों, विदेशियों और पत्रकारों को आगमन पर वीजा जारी कर रहा है जो सुरक्षा कारणों से काबुल छोड़ना चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।