पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार ने पीडीएम को सरकार विरोधी रैली की इजाजत नहीं दी

By भाषा | Published: November 20, 2020 06:35 PM2020-11-20T18:35:35+5:302020-11-20T18:35:35+5:30

Pakistan's provincial government did not allow PDM to hold anti-government rally | पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार ने पीडीएम को सरकार विरोधी रैली की इजाजत नहीं दी

पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार ने पीडीएम को सरकार विरोधी रैली की इजाजत नहीं दी

पेशावर, 20 नवंबर उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में प्रांतीय सरकार ने शुक्रवार को 11 विपक्षी दलों के नवगठित गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) को रविवार को यहां उसकी पहले से निर्धारित सरकार विरोधी रैली करने की इजाजत नहीं दी और इसके पीछे क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ने की वजह बताई।

प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पेशावर के उपायुक्त के जरिये खैबर-पख्तूनख्वा में शासन चला रही है। आयुक्त कार्यालय ने 22 नवंबर को पीडीएम को रैली की अनुमति नहीं देने के फैसले से औपचारिक रूप से अवगत करा दिया है।

आयुक्त कार्यालय ने संक्षिप्त बयान में कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पेशावर में तेजी से बढ़ रही है।

उसने कहा, ‘‘हमें पहले लोगों की जान बचानी है। इसलिए विपक्षी दलों को जनता की कीमत पर रैली की इजाजत नहीं दी जा सकती।’’

सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय सूचना सचिव नफीसा शाह ने कहा कि पीडीएम की रैली 22 नवंबर को उसके तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।

शाह ने कहा कि चुनिंदा शासकों को कोविड-19 महामारी की आड़ में छिपने नहीं दिया जाएगा।

देश के 11 प्रमुख विपक्षी दलों ने 20 सितंबर को पीडीएम के गठन की घोषणा की थी और तीन चरणों में सरकार विरोधी अभियान का ऐलान किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's provincial government did not allow PDM to hold anti-government rally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे