पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदुओं को दिवाली की बधाई दी

By भाषा | Published: November 14, 2020 02:35 PM2020-11-14T14:35:18+5:302020-11-14T14:35:18+5:30

Pakistan's Prime Minister Imran Khan congratulated Hindus on Diwali | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदुओं को दिवाली की बधाई दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदुओं को दिवाली की बधाई दी

इस्लामाबाद, 14 नवंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को रोशनी के पर्व दिवाली की बधाई दी।

उन्होंने अपनी शुभकामनाएं ट्विटर पर सादे संदेश में दिया।

खान ने लिखा, ‘‘ हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं।’’

उल्लेखनीय है कि पूरे पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग अपने-अपने घरों और मंदिरों को सजाकर हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह से दिवाली मना रहे हैं।

जियो न्यूज ने बताया कि मंदिरों में विशेष पूजा होगी और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी जाएंगी।

हिंदू समुदाय के लोग रात को दीये जलाएंगे और पटाखे जलाकर त्योहार मनाएंगे।

खबरों के मुताबिक कराची, लाहौर और अन्य शहरों के अलावा मटियारी, तांडो अल्लाहयार, टांडो मुहम्मद खान, जमशोरो बादिन, संघार, हाला, टांडा आदम और शहादपुर में भी दिवाली मनाई जा रही है।

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और आधिकारिक आकलन के मुताबिक देश में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, समुदाय देश में 90 लाख हिंदुओं के होने की बात करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's Prime Minister Imran Khan congratulated Hindus on Diwali

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे