नवाज शरीफ ने पीएम रहते हुए बनाई थी लंदन में जमीन-जायदाद, बेटी ने दी थी ट्रस्ट की जाली डीड: NAB

By भारती द्विवेदी | Updated: May 3, 2018 16:37 IST2018-05-03T16:34:51+5:302018-05-03T16:37:17+5:30

एवेनफील्ड संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर 2017 में एनएबी द्वारा नवाज और उनके परिवार के खिलाफ दायर तीन मामलों में से एक है।

Pakistan's Nawaz sharif made properties in London when he was PM, his daughter forged property deed says NAB | नवाज शरीफ ने पीएम रहते हुए बनाई थी लंदन में जमीन-जायदाद, बेटी ने दी थी ट्रस्ट की जाली डीड: NAB

नवाज शरीफ ने पीएम रहते हुए बनाई थी लंदन में जमीन-जायदाद, बेटी ने दी थी ट्रस्ट की जाली डीड: NAB

नई दिल्ली, 3 मई: बेनामी संपत्ति मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की जांच में ये बात सामने आई है कि नवाज शरीफ पद पर रहते हुए लंदन में संपत्ति बनाई थी। एनएबी के ऑफिसर इमरान डोगरा ने बुधवार (2 मई) को इस्लामबाद के कोर्ट को ये बताया है कि प्रधानमंत्री रहते हुए नवाज शरीफ ने लंदन में  एवेनफील्ड प्रॉपर्टी के मालिक बने थे।

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व PM नवाज शरीफ पर लगाया आजीवन प्रतिबंध, नहीं लड़ सकेंगे कोई चुनाव

इमरान ने अपनी जांच में बताया है कि नवाज शरीफ 1993 से ही एवेनफील्ड प्रॉपर्टी के असली मालिक थे। उन्होंने ये सारी संपत्ति विदेशी कंपनी नील्सन और नेस्कोल लिमिटेड के जरिए खरीदी थी। इमरान ने अपनी रिपोर्ट में ये मेंशन किया है कि जांच के दौरान नवाज की फैमिली आय के स्रोतों को बताना में असमर्थ रहे। रिपोर्ट के अनुसार शशरीफ की बेटी मरियम शरीफ द्वारा दी गयी ट्रस्ट की डीड जाली थी। प्रॉपर्टी में किसी और को मालिक दिखाने की कोशिश गई थी। नवाज शरीफ की गलती में उनके बच्चे मरियम, हसन और हुसैन ने उनका साथ दिया है।

पनामा पेपर्स सहित 3 मामलों में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अदालत में पेश

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पाक विदेश मंत्री लगाया आजीवन प्रतिबंध, रद्द होगी संसद सदस्यता

हाल ही में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए, पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की राजनीतिक करियर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि नवाज शरीफ किसी भी सार्वजनिक पद के लिए योग्य नहीं हैं। चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान साकिब निसार ने आदेश से पहले कहा, कोई भी शख्स, जिस पर संविधान की धारा 62 (1) के तहत अयोग्य करार दिया गया है तो वो आजीवन अयोग्य ही रहेगा। नेताओं का चरित्र अच्छा होना चाहिए, जनता को अच्छे चरित्र वाले नेताओं की जरूरत है।

Web Title: Pakistan's Nawaz sharif made properties in London when he was PM, his daughter forged property deed says NAB

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे