पनामा पेपर्स सहित 3 मामलों में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अदालत में पेश

By भाषा | Published: April 23, 2018 03:22 PM2018-04-23T15:22:15+5:302018-04-23T15:22:15+5:30

पिछले साल 28 जुलाई को पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते सितंबर महीने में शरीफ के खिलाफ तीन मुकदमे शुरू किए गए थे।

Former Pakistan PM Nawaz Sharif convicted in 3 cases including Panama papers | पनामा पेपर्स सहित 3 मामलों में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अदालत में पेश

पनामा पेपर्स सहित 3 मामलों में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अदालत में पेश

इस्लामाबाद , 23 अप्रैल। प्रधानमंत्री पद से हटाए जा चुके नवाज शरीफ आज लंदन से स्वदेश लौटे और अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमों के सिलसिले में अदालत में पेश हुए। पिछले साल 28 जुलाई को पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते सितंबर महीने में शरीफ के खिलाफ तीन मुकदमे शुरू किए गए थे।

28 जुलाई के अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को प्रधानमंत्री पद से अयोग्य घोषित कर दिया था।  मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पहुंचे शरीफ के साथ उनकी बेटी मरयम और दामाद मुहम्मद सफदर भी थे। मरयम भी शरीफ के साथ लंदन से आई हैं। शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले अल-अजीजिया स्टील मिल्स , फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और एवेनफील्ड प्रोपर्टीज से जुड़े हैं।

जवाबदेही अदालत के जज मोहम्मद बशीर ने अल-अजीजिया मिल केस में कार्यवाही शुरू की , लेकिन एक अहम गवाह की गैर-मौजूदगी के कारण उन्हें मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। जज ने शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों को जाने की इजाजत दे दी लेकिन यह घोषणा की कि अदालत एवेनफील्ड केस की सुनवाई दोपहर दो बजे करेगी।

शरीफ , मरयम और सफदर लंदन के एवेनफील्ड इलाके में संपत्तियों के केस में आरोपी हैं। इससे पहले , लंदन से इस्लामाबाद वापसी पर शरीफ और मरयम का स्वागत हवाई अड्डे पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) के कार्यकर्ताओं ने किया। वे शरीफ की बीमार पत्नी को देखने लंदन गए थे। शरीफ और उनके बेटे हुसैन और हसन सभी तीन मामलों में आरोपी हैं जबकि मरयम और सफदर एवेनफील्ड केस में सह-आरोपी हैं।

पिछले साल कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही हुसैन एवं हसन अदालत में पेश नहीं हुए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाए जाने पर शरीफ को जेल की सजा हो सकती है। शरीफ के परिवार का आरोप है कि ये मामले राजनीति से प्रेरित हैं। 

Web Title: Former Pakistan PM Nawaz Sharif convicted in 3 cases including Panama papers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे