पाकिस्तान के मशहूर हास्य कलाकार उमर शरीफ का निधन

By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:42 IST2021-10-02T20:42:14+5:302021-10-02T20:42:14+5:30

Pakistan's famous comedian Omar Sharif passes away | पाकिस्तान के मशहूर हास्य कलाकार उमर शरीफ का निधन

पाकिस्तान के मशहूर हास्य कलाकार उमर शरीफ का निधन

कराची, दो अक्टूबर पाकिस्तान के मशहूर हास्य कलाकार उमर शरीफ का शनिवार को जर्मनी में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

शरीफ जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां से उन्हें एक एयर एंबुलेंस के जरिए हृदय संबंधी ऑपरेशन के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा था। मशहूर हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन हस्ती उमर शरीफ पिछले करीब एक साल से गंभीर रूप से बीमार थे।

इस महीने की शुरुआत में शरीफ के परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय से उपचार के वास्ते अमेरिका जाने के लिए मदद मांगी थी।

शरीफ कराची में जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे वहां से उन्हें एयर एंबुलेंस में भेजने में एक या दो दिन का विलंब हुआ क्योंकि वहां के चिकित्सक उन्हें इतनी लंबी यात्रा की अनुमति देने को लेकर असमंजस में थे।

शरीफ ने तीन शादियां की थीं और अंतिम समय में एयर एंबुलेंस में उनकी तीसरी पत्नी जरीन उनके साथ थीं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई हस्तियों ने शरीफ के निधन पर शोक जताया।

शरीफ 1980 और 1990 के दशक में ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी मशहूर हुए। उन्होंने पुरस्कार समारोह, लाइव शो में भाग लेने के लिए कई बार भारत की यात्रा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's famous comedian Omar Sharif passes away

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे