पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मिला 'मुस्लिम मैन ऑफ द ईयर' सम्मान, जॉर्डन की एक संस्था ने दिया अवार्ड

By स्वाति सिंह | Published: October 9, 2019 09:06 PM2019-10-09T21:06:00+5:302019-10-09T21:06:00+5:30

रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज़ सेंटर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पहले क्रिकेट जगत में अपना और देश का नाम रोशन किया कर वर्ल्डकप जीता। बाद जब राजनीति में उतर कर सीधे देश के प्रधानमंत्री बन गए।

Pakistani Prime Minister Imran Khan received 'Muslim Man of the Year' award, a Jordanian institution gave the award | पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मिला 'मुस्लिम मैन ऑफ द ईयर' सम्मान, जॉर्डन की एक संस्था ने दिया अवार्ड

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मिला 'मुस्लिम मैन ऑफ द ईयर' सम्मान, जॉर्डन की एक संस्था ने दिया अवार्ड

Highlightsइमरान खान को संयुक्त राष्ट्र में भी मुस्लिम देशों की एकता की बात करने वाले के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया हैअमेरिकी नेता राशिदा तैलब को वुमेन ऑफ दे ईयर का अवॉर्ड दिया गया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को संयुक्त राष्ट्र में भी मुस्लिम देशों की एकता की बात करने वाले के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। जॉर्डन की एक संस्था रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज़ सेंटर ने इमरान खान को ‘मुस्लिम मैन ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इमरान के साथ अमेरिकी नेता राशिदा तैलब को वुमेन ऑफ दे ईयर का अवॉर्ड दिया गया है।

रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज़ सेंटर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पहले क्रिकेट जगत में अपना और देश का नाम रोशन किया कर वर्ल्डकप जीता। बाद जब राजनीति में उतर कर सीधे देश के प्रधानमंत्री बन गए। ऐसे में उनका जीवन मुस्लिम लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा है। इमरान को मिला ये सम्मान तब सामने आया है जब UN में उन्होंने एक बार फिर जेहाद की बात की थी। 

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कश्मीरी लोगों के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए । उन्होंने अमेरिकी सीनेटर क्रिस वान होलेन और मारग्रेट सी हासन से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणी की।

दोनों सीनेटरों ने प्रधानमंत्री से इस्लामाबाद में मुलाकात की । ‘जियो टीवी’ के मुताबिक खान ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता के सम्मान के लिए अपनी आवाज बुलंद करे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में अशांत स्थिति है। इस विषय पर ध्यान देने के लिए उन्होंने दोनों सीनेटरों सहित अमेरिकी संसद की भी सराहना की । खान ने उल्लेख किया कि अफगानिस्तान में अमन-चैन लाने में पाकिस्तान और अमेरिका का साझा हित है । 

खान ने अफगानिस्तान में सियासी समाधान के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अमेरिका-तालिबान शांति वार्ता को बहाल करना जरूरी है । दोनों अमेरिकी सीनेटरों ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 
 

Web Title: Pakistani Prime Minister Imran Khan received 'Muslim Man of the Year' award, a Jordanian institution gave the award

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे