लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान मूल के सांसद ब्रिटेन के नए गृह मंत्री किए गए नियुक्त

By भाषा | Updated: April 30, 2018 18:19 IST

वर्ष 1960 के दशक में ब्रिटेन से आकर बसे एक पाकिस्तानी बस चालक के बेटे जावेद को उनके समुदाय, स्थानीय सरकार एवं आवासीय मंत्री के कैबिनेट पद से पदोन्नत करके नई जिम्मेदारी दी गई है। 

Open in App

लंदन, 30 अप्रैलः पाकिस्तानी मूल के सांसद साजिद जावेद को सोमवार को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति से कुछ घंटे पहले पूर्व गृह मंत्री अंबर रूड ने यह स्वीकारते हुए इस्तीफा दिया था कि प्रवासियों के निर्वासन लक्ष्यों की सच्चाई को लेकर उन्होंने संसद को 'अनजाने में गुमराह' किया था। 

वर्ष 1960 के दशक में ब्रिटेन से आकर बसे एक पाकिस्तानी बस चालक के बेटे जावेद को उनके समुदाय, स्थानीय सरकार एवं आवासीय मंत्री के कैबिनेट पद से पदोन्नत करके नई जिम्मेदारी दी गई है। 

पूर्व निवेश बैंकर जावेद (48) ब्रिटिश कैबिनेट में अहम पद की जिम्मेदारी संभालने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले सांसद बन गये। वह ब्रोम्सग्रोव से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं और ब्रिटिश सरकार में पहले भी व्यापार एवं संस्कृति मंत्रालय की बागडोर संभाल चुके हैं। 

डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा कि महारानी ने साजिद जावेद, सांसद को गृह विभाग का मंत्री नियुक्त करने की मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति को तथाकथित 'विंडरश' प्रकरण से पैदा स्थिति से निपटने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है। यह प्रकरण नागरिकता संबंधी दस्तावेजों की कमी को लेकर जमैका से आए राष्ट्रमंडल नागरिकों से अनुचित व्यवहार को प्रकाश में लेकर लाया था। 

जावेद ने 'द संडे टेलीग्राफ' में लिखा, 'जब मैंने कुछ विषयों के बारे में सुनना और पढ़ना शुरू किया तो मैं सच में चिंता में था। इसने मुझ पर तुरंत प्रभाव छोड़ा। मैं दूसरी पीढ़ी का प्रवासी हूं। मेरे माता पिता विंडरश पीढ़ी की तरह इस देश में आए थे।' 

जनवरी में स्वास्थ्य कारणों से उत्तरी आयरलैंड के मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले जेम्स ब्रोकनशर को जावेद द्वारा छोड़े गये आवासीय, समुदाय एवं स्थानीय सरकार मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। 

प्रधानमंत्री टेरीसा मे की अहम सहयोगी 52 वर्षीय अंबर का इस्तीफा ऐसे समय हुआ जब उन पर ब्रिटेन से अवैध प्रवासियों को हटाने के लिए किसी लक्ष्य की जानकारी से इंकार को लेकर संसद की गृह मामलों की प्रवर समिति के सामने उनके बयान के बाद से उन पर दबाव था। 

अंबर ने इस्तीफे के बारे में अपने निर्णय की जानकारी प्रधानमंत्री टेरीसा मे को टेलीफोन पर दी। हालांकि एक अधिकारिक पत्र में उन्होंने लिखा है, 'बहुत खेद के साथ मैं गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे रही हूं।' 

अंबर ने कहा , 'मैं समझती हूं कि यह करना आवश्यक है क्योंकि मैंने गृह मंत्रालय की प्रवर समिति को विंडरश मुद्दे पर पूछताछ के दौरान अवैध प्रवासियों को हटाये जाने के मामले में मैने अनजाने में उन्हें गुमराह किया।'

टेरीसा ने अंबर के इस्तीफे की पुष्टि की और कहा कि मैं समझ सकती हूं कि अंबर ने इस्तीफा क्यों दिया। उन्होंने कहा 'मुझे इस्तीफा पाकर बहुत दुख हुआ।' 'डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बताया, 'प्रधानमंत्री (टेरीजा में) ने गृह मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।' 

हाल के दिनों में अंबर और टेरीसा ने 'विंडरश जेनरेशन' से कई बार माफी मांगी है और कहा है कि 1973 से पूर्व के राष्ट्रमंडल के जिन सभी प्रवासियों को ब्रिटेन की नागरिकता नहीं मिली है, उन्हें यह मिलेगी और जो प्रभावित हुये हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा।

टॅग्स :ब्रिटेनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?