अमीरात की यात्रा पर जा रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री

By भाषा | Published: April 17, 2021 01:20 PM2021-04-17T13:20:31+5:302021-04-17T13:20:31+5:30

Pakistani Foreign Minister going to visit Emirates | अमीरात की यात्रा पर जा रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री

अमीरात की यात्रा पर जा रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री

इस्लामाबाद, 17 अप्रैल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह व्यापार और निवेश में सहयोग सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।

विदेश कार्यालय ने कहा कि कुरैशी वहां अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान और अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे।

यूएई में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी समुदाय के लोग रहते हैं।

विदेश कार्यालय ने कहा, "विदेश मंत्री व्यापार और निवेश, पाकिस्तानी लोगों के लिए नौकरी के अवसरों और पाकिस्तानी प्रवासियों के कल्याण सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर यूएई के नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करेंगे।"

वह परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के संबंध काफी मधुर हैं।

स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आयी उन खबरों के बाद इस यात्रा का अतिरिक्त महत्व है जिनमें कहा गया था कि यूएई ने जनवरी में पाकिस्तानी और भारतीय अधिकारियों के बीच गुप्त वार्ता की मेजबानी की। इसके कुछ हफ्तों बाद दोनों पक्षों ने फरवरी में नियंत्रण रेखा पर 2003 के युद्धविराम समझौते को बहाल करने पर सहमति जतायी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani Foreign Minister going to visit Emirates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे