पाकिस्तानी सेना के आलाकमान ने सांसदों को अफगानिस्तान, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा हालात से अवगत कराया
By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:29 IST2021-07-02T00:29:05+5:302021-07-02T00:29:05+5:30

पाकिस्तानी सेना के आलाकमान ने सांसदों को अफगानिस्तान, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा हालात से अवगत कराया
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, एक जुलाई पाकिस्तानी सेना के आलाकमान ने बृहस्पतिवार को सांसदों को आंतरिक व बाहरी सुरक्षा स्थिति, अफगानिस्तान के घटनाक्रम और क्षेत्र में बदलते घटनाक्रम के कारण देश के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी संसदीय समिति को जानकारी देते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में स्थायी शांति के लिए अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाता रहेगा।
बंद कमरे में हुई ब्रीफिंग में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार, नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
ब्रीफिंग के बाद जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इसमें बताया गया कि पाकिस्तान वास्तव में अफगानिस्तान की चुनी हुई सरकार का स्वागत करता रहेगा और वह अफगानिस्तान में शांति के लिए अपनी जिम्मेदार भूमिका जारी रखेगा।
आईएसआई प्रमुख ने कहा, ''अफगानिस्तान में जारी संघर्ष में पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।